Thursday, November 6, 2008

सूरत टू वडोदरा

सूरत टू वडोदरा
दिन शुक्रवार (२९/१०/२००८)
मैंने अपने सामने बैठे हुए राकेश जी से पूछा
मैं : ये सूरत कितने बजे तक आ जाएगा । राकेश जी : बस यही कोई आधे घंटे का समय लगेगा । इतना कह कर वो अपना सामान ठीक करने लगे , ट्रेन बड़ी तेज़ी से सूरत की ओर दौड़ती चली जा रही थी और मेरी भी बेचैनी बाद रही थी । मैंने अपने मोबाइल मे देखा रात के ९ बज रहे थे , मैं ये सोच रहा था कि सूरत से बडोदा जाने के लिए पता नही कितनी रात मे ट्रेन मिलेगी और मैं न जाने कब बडोदा पहुंचुंगारास्ता भी अनजान था । यही सोचता सोचता मैं ट्रेन कि खिड़की के बहार देखने कि कोशिश कर रहा था , वैसे भी ऐसी से बहार रात मे देखने मे ज़्यादा कोशिश करनी पड़ती है तभी राकेश जी कि आवाज़ मेरे कानो मे पड़ी मनीष जी उधना स्टेशन आ गया है अब आप भी अपना सामान रख लीजिये। मैं: अरे क्या राकेश जी पूरा २७ घंटा हो गया ट्रेन कि सवारी करते करते अभी तक सफर ख़तम नही हुआ। राकेश जी : हाँ मनीष जी आपके साथ तो अच्छा लगा आप नही होते तो बोरियत हो जाती । मैं: अरे कहाँ आपके साथ तो भाभी जी है और आपका बेटा भी है , आप लोग नही होते तो मैं बोर हो जाता वैसे भी आज ट्रेन मे कितने कम लोग हैं। राकेश जी: चलिए अच्छा लगा आप से मिलकर । मैं: मुझे भी । तभी भाभी जी जो अब तक अपने बेटे को सुलाने कि कोशिश कर रहीं थी बोलीं पता नही कब अब मुलाक़ात होगी ................. वैसे ट्रेन का सफर इस मामले मे अच्छा होता है कि कुछ अच्छे दोस्त बन जाते है भले ही केवल कुछ घंटों के लिए। इतना सोच कर मैं तो आराम से बैठ गया लास्ट स्टाप था तो सोचा की आराम सी ही उतरा जाएगा जल्दी किस बात की वैसे भी आराम से बड़कर क्या है ।
कुछ देर बाद मैं भी स्टेशन पर उतर गया गाड़ी प्लेट फॉर्म नम्बर ४ पर रुकी थी पास ही खड़े एक भाई साहब से १ नम्बर प्लेट फॉर्म का पता पूछ कर मैं उस ओर चल दिया ।
प्लेट फॉर्म नम्बर १ पर पहुच कर मैंने वही बुक स्टाल वाले से पूछातो उसने बताया की बस स्टाप पास मे ही है । मैं यह सोच रहा था की बस से बडोदा चला जाऊँ कम से कम बैठने को तो जगह मिल जायेगी । बस स्टाप रेलवे स्टेशन से बस कुछ दूर पर ही था , मैं चल कर वह तक पहुच गया ।
बस स्टाप पर तो बहुत जायद भीड़ थी किसी तरह मैं वडोदरा वाले प्लेट फॉर्म पर पहुँचा तो देखा की वहां वडोदरा जाने वाली कई बसे खड़ी थी । मन ही मन मैं खुश हुआ की रात १२ बजे तक तो वडोदरा पहुच ही जाऊंगा पर जल्द ही पहुच जाऊंगा , पर ये खुशी ज्यादा देर तक नही रही । जल्द ही मुझे पता चल गया की अगर वडोदरा तक बस से जाना है तो पूरे रास्ते खड़े हो कर जाना पड़ेगा । तब तक मैं एक बस मे चढ़ चुका था जैसे ही बस आगे बढ़ी मैं बस से उतर गया ।
रात ९:३८ मिनट मैं दोबारा सूरत रेलवे स्टेशन पर आ चुका था ।
और रेलवे उद्घोसना हुई कि कछ एक्सप्रेस प्लेटफोर्म नम्बर एक पर खड़ी है , मैंने देखा तो टिकेट कि लाइन बहुत लम्बी थी शायद इतनी कि एक घंटे से पहले टिकेट नही मिलती और मैं दौड़ कर प्लेटफोर्म नम्बर एक पर चला गया जैसे ही मैं प्लेटफॉर्म पर पहुँचा मैंने देखा कि कछ एक्सप्रेस ठीक समय से आ चुकी थी और मेरे लिए शायद ये पाहली बार हुआ था कि कोई ट्रेन सही टाइम पर मिली हो ।
मैंने जल्दी जल्दी decide किया कि मैं ट्रेन मे चढ़ जाता हूँ और ट्रेन के अंदर ही टिकेट बनवा लूँगा। और मैं ट्रेन जनरल डिब्बा ढूढ़ते हुए वह तक पंहुचा , पर डिब्बा तियो पुरी तरह से बंद था और तो और कोई खोलने को भी तैयार नही था, मजबूरन मुझे स्लीपर क्लास कि तरफ़ बढ़ना पड़ा ।
स्लीपर क्लास कोच नम्बर ८ के बहार ।
दो आरपीयफ (RPF) के जवान खड़े थे जिसमे से एक थोड़ा ज्यादा उम्र का था ( यही कोई ५५ साल का) और दूसरा अभी जवान ( ४० साल के आस पास) नज़र आ रहा था ।
मैं जैसे ही कोच की तरफ़ बढ़ा।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या बे कहाँ जा रहा है ।
मैं: सर जी मुझे वडोदरा जाना है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : टिकट दिखा ।
मैंने अपनी जेब से वाराणसी टू सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ऐ सी क्लास ३ की टिकट निकला कर दिखाई ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) :( मुझसे टिकट छिनते हुए ) ये तो सूरत तक की टिकट है । सेल मैं तुझको एलाऊ नही करूँगा ।
मैं: सर जी प्लीज़ जाने दो इसके बाद कोई ट्रेन नही है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : चल दूर हट । इसमे मत जा ।
मैं: देख लो सर जी अगर हो सके तो जाने दो ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : साहब ने मन किया तो नही जाने का ।
मैं रुक गया और ट्रेन चल पड़ी , अभी ट्रेन ने स्पीड भी नही पकडी थी कि तभी कम उम्र वाले RPF के जवान ने मुझे इशारे से ट्रेन मे चड़ने को बोला । और मैंने दौड़ कर ट्रेन पकड़ ली ।
ट्रेन पर चढाते ही उसने बोला आजा मैं देख लूँगा। मैंने उसको प्यार से धन्यवाद् बोला । मुझे इतने तो पता था कि टिकट चेक करने का हक इनका तो नही है पर कुछ कर भी तो नही सकता था , मेरी समझ से आजकल तो भाई चोर और पुलिस मौसेरे भाई हैं। इनसे जितना बचसका जाए उतना ही अच्छा है ।
दिवाली के बाद ट्रेनों मे बहुत भीड़ हो जाती है , ये तो सबको पता होता है पर क्या किया जाए जरुरी हो सफर करना ही पढता है । मेरे साथ भी यही हुआ था ऊपर से बिल्कुल नया रास्ता कुछ जानकारी भी नही थी ।
मैं कोच मे बहार कि तरफ़ टॉयलेट के पास जहाँ पहले से ही लोग चादर बीचा कर बैठे हुए थे बैठ गया लोग देखने मे भले लग रहे थे सबके पास वेटिंग टिकट थी और मेरे पास कोई टिकट नही । तभी एक मिलिट्री वाले ने मुझसे बोला ।
मिलिट्री अंकल: कहाँ जाना है ।
मैं: वडोदरा
मिलिट्री अंकल: वेटिंग टिकट है
मैं: नही मेरे पास सूरत तक कि टिकट है आगे कि ट्रेन मे बनवा लूँगा ।
मिलिट्री अंकल: कोई जरुरत नही पड़ेगी । टी टी वडोदरा तक नही आएगा ।
मैं: ओके ।
तभी सामने से
आंटी : आप तो ताप्ती गंगा मे थे न ।
मैं : हाँ ।
आंटी: हम भी वाराणसी से आ रहे है , आपको मैंने वह देखा था ।
मैं: ( उनके बड़े से परिवार को देखते हुए बोला ) : अच्छा ।
इसके बाद वो उनके हसबैंड से कुछ बताने लगीं।
आंटी जी के परिवार मे दो मेल मेम्बर , दो फीमेल मेंबर और चार बच्चे थे , उनके अलावा तीन परिवार और वही पर आराम फार्म रहे थे । उनमे से एक अंकल जी उनकी बेटी के लिए कोच के अन्दर बार बार आ जा कर बैठने का प्रबंध कर रहे थे । और वो लड़की यहीं लड़को के बीच रहने का प्रयास कर रही थी और अंततः अंकल हार गए और वो लड़की जीत गई, आजकल के माँ बाप बच्चो से अक्सर हार ही जाते है । लड़की यूँ ही इधर उधर देख रही थी तभी जो का झटका लगा और वो मिलिट्री अंकल पर गिर गई । अब तो उसके फादर से नही रहा गया और उन्होंने जबरदस्ती उसको नीचे बैठने को बोल दिया और वो उसी भीड़ मे बैठ गई , पर शायद उसको अच्छा नही लग रहा था अब लड़को को देखने के लिए जो उसको सर उठाना पड़ रहा था ।
खैर वहीँ दूसरी लड़की भी बैठी थी और दोनों ने बात करनी शुरू कर दी , और अंकल ( लड़की के पापा ) को कुछ शान्ति मिली।
बगल वाले डिब्बे मे बहुत सारे स्टूडेंट्स थे और हर नवजवान ग्रुप कि तरह से शोर मचा रहे थे और वहीँ लेती एक बूढी आंटी उनको डांटने मे लगी थी । मैंने जब उधर देखा तो आंटी ने मेरी ओर देखते हुए बोला इनको देखो सोने नही दे रहे हैं । मेरे पास इस बात कोअ कोई जवाब नही था और मैं पुनः अपने ग्रुप जो आधे से ज्यादा ज़मीन पर बैठ अता उस ओर घूम गया ।
तभी मैंने देखा कि कुछ लोग हमरी तरफ़ आ रहे थे और उनके पीछे वही दो RPF के जवान थे , उनमे से कम उम्र वाले ने मुझे घूरा तो ज्यादा उम्र वाला बोल उठा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या हुआ ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : कुछ नही साहब ये वही है जिसके पास टिकट नही है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : बुला साले को इधर ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : चलो साहब बुला रहे हैं ।
और दोनों चल पड़े , उनके साथ जितने भी लोग थे या तो वो बिना टिकट थे या उनका रेसेवेशन नही था ।
मैं: ( नीचे देखते हुए) आता हूँ।
मिलिट्री अंकल : साले पैसे वसूलेंगे।
तभी मैंने कुछ हिज़डो को आते देखा , ये हिज़दे भी न जाने क्यों ट्रेन मे ही वसूली करने चले आते हैं?
एक हिज़डा ( मुझे से) : ऐ राजा कुछ देना ।
मैं इनका इतजाम पहले से ही कर के चलता हूँ पाँच का नोट ऊपर वाली जेब मे ।
मैंने पाँच को नोट उनकी तरफ़ बढाया पर वो इतने पर नही मन और कस के मेरे गालों को खीच लिया । मुझे इस बात का एहसास लंबे समय तक गलों मे दर्द के साथ होता रहा ।
हिज़दों ने खैर सब से कुछ न कुछ वसूली की और चले गए, उसके बाद मेरे साथ मे बैठे हुए बैसहब मे कुछ पुराणी कहानी सुनानी सुरु की । कि एक बार कैसे उनके दोस्तों ने और उन्होंने मिलकर हिज़डो को परेशां कर लिया था ।
ऐसा खैर हमेशा ही होता है कि कोई न कोई हिज़डो के जाने के बाद ही अपनी मर्दानगी दिखता है ।
मैंने आपनी पर्स से सारे पैसे निकले और अलग कर के रख लिए , अब पर्स मे केवल १७० रुपये बचे थे । मैंने मिलिट्री अंकल को मेरा सामान देखने को बोला और RPF वालों से मिलने चल दिया ।
अब हम वहा थे जहाँ से स्लीपर कोच ख़तम होता था और आगे का रास्ता बंद था ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्यों चढा तूमैंने मन किया था न।
मैं: वो मैं सर जी से पूछ कर चढा था ( दूसरे वाले RPF के जवान कि तरफ़ मैं इशरा करते हुए बोला)
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : वो कौन हैं? मुझ से पूछना था न ।
मैं: सॉरी सर जी ।
क्या करता जब काम हो तो गधे को भी सर पर चढाना पड़ता है , यही सोच कर मैं सर जी सर जी बोले जा रहा था और वो मुझ पर चढाते जा रहा था ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साली आगे भरूच मे तेरे को थाने मे दे दूंगा तभी साले समझ आएगी ।
R P F का जवान (४० वर्स ) : जाने दो साहब बच्चा है।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या बच्चा है । एक तो बिना टिकट है ऊपर से स्लीपर मे चल रहा है ।
मेरी तरफ़ घूरते हुए वो बोला ..........
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : एक झापड़ मरूँगा दिमाग सही हो जाएगा और ट्रेन का सफर हमेश एके लिए भूल जाएगा ।
अब तो मेरा खून खौल रहा था , मन मे आ रहा था साले को ट्रेन से धकेल दूँ , मैं इतनी देर से सर जी सर जी बोले जा रहा था और वो मुझे मरने कि बात करने लगा था । खैर मैंने खुद को बहुत कंट्रोल किया , और कुछ नही बोला ।
मैं: सर जी वैसे तो मेरे पास सूरत तक का टिकट है , और मैं टी टी से मिलकर आगे बढ़वा लूँगा , रेलवे मे तो ये नियम है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : साले हमको नियम समझाता है । कहा है तेरा सामन ?
मैं: सर जो वो तो वहा रखा है (कोच के दूसरी साइड इशारा करते हुए मैंने बोला ) ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साले चोरी कर लेगा यहाँ तो कौन जवाब देगा , तेरे जैसे बहुत चोर देखें है हमने । अच्छे अच्छे कपड़े पहन कर चोरी करती है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) ( दूसरे RPF वाले से ) : दो डंडे दो सही हो जाएगा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : जा जाकर तेरा सामान ले कर आ ।
और मैं उधर से चल दिया , अब उनको इतना विश्वास था कि मैं सामान ले कर ज़रूर आऊंगा । और मैं भी समझ चुका था कि इनको रुपये चाहिए थे ।
मैंने तय कर लिया था कि मैं टी टी को मिलकर टिकट बनवा लूँगा पर इनको पैसा नही दूंगा । मैंने मिलिट्री अंकल के पास जा कर अपना सामन उठाया और उनको बोला मैं टी टी के पास जा रहा हूँ और टी टी को खोजने लगा । अंत मे मुझे टी टी स्लीपर कोच १ पर मिला ।
मैं बड़ी ही शालीनता से टी टी को .................
मैं: सर मेरे पास ये टिकट है ( अपना सूरत तक का टिकट दिखाते हुए ) आप प्लीज़ इसको वडोदरा तक बढ़ा दीजिए ।
टी टी : पर क्यों?
मैं: सर जी मुझे वडोदरा तक जाना है ।
टी टी : पर ये तो ऐ सी का टिकट है , इसको नही बढ़ा सकता ऐ सी से ही बढेगा ।
मैं: तो मैं क्या करूँ।
टी टी : क्यों? क्या प्रॉब्लम है ।
मैं: वो कुछ RPF के जवान परेशां कर रहे है ।
टी टी : तुम्हारा सामान कहा है ।
मैं: सर बस इतना ही है ( समान कि तरफ़ इशारा करते हुए मैं बोला)
टी टी : तुम मेरे साथ आ जाओ , कोई कुछ नही बोलेगा।
मैं: ठीक है ।
टी टी : ऊपर जाकर सो जाओ ( उसने ऊपर कि बर्थ कि तरफ़ इशारे के के साथ बोला)
मैं: ओ के , पर मैं कैसे जनुगा कि वडोदरा आ गया ।
टी टी : मैं तुमको जगा लूँगा ।
मन ही मन मैं सोचने लगा कि टी टी कितने रुपये लेगा , और निष्कर्ष निकला कि १०० रुपए तो जरुर ही लेगा।
अब ट्रेन भरूच स्टेशन तक पहुँच चुकी थी , ट्रेन स्टेशन पर खड़ी ही थी मुझे कुछ जनि पहचानी आवाज़ सुनाई दी । उन्ही RPF के जवानों की ।
एक जवान दूसरे से (शायद कम उम्र वाला ज्यादा उम्र वाले से ) : लगता है लड़का उतर गया ।
दूसरा : हाँ उतर ही गया होगा ।
पहला : ज्यादा डरा दिया लगता है उसको ।
दूसरा : जाने दो सर कोई और मिल जाएगा ।
तभी टी टी जी भी वहीँ आ गए , और मैंने ऊपर से चुपके से नीचे देखा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साहब ( टी टी से ) एक लड़का था बिना टिकट लगता है उतर गया ।
टी टी : अच्छा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हम यहीं बैठ जाए।
टी टी : हाँ बैठ जाओ , पर एक सीट छोड़ देना वडोदरा से नया टी टी आएगा ।
R P F का जवान ( 40 वर्स ) : ठीक है वो तो छोड़ देंगे ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हाँ एक सीट छोड़ देंगे ।
और इसके बाद टी टी कहीं चला गया । तभी वहां एक बुड्डा आदमी आ गया ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : टिकट है ।
बुड्ढा : नही साहब बस यहीं आनद तक जाना है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : तो क्या ऐसे ही जाओगे बाबा ।
बुड्ढा : नही साहब आप जैसे कुछ अच्छे लोग मिल गए है साथ मे चले जायेगे ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : चलो कुछ मेहनताना तो दे दो जाने का ।
बुड्ढा ( जेब से ५० की नोट निकलते हुए) : साहब बस यही है रख लो। आप जैसे देवता मिल जाते है तो काम हो जाता है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हम तो हैं ही जनता की सेवा के लिए ।
तभी टी टी भी आ गया और मुझे आवाज़ दी ।
टी टी : बेटा नीचे आ जाओ ।
मैं: वडोदरा आ गया क्या?
टी टी : हाँ बस आ ही गया ।
मैं: ओ के ।
और मैं नीचे आ गया , और मेरे नीचे उतरने के साथ ही ...............
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : सर यही लड़का है बिना टिकट ।
टी टी ( झल्लाते हुए) : कौन कहता है ये बिना टिकट है , और तुम कौन होते हो टिकट देखने वाले ।
(मेरी तरफ़ देखते हुए टी टी ) बेटा बैठों तुम किसी से डरने की जरुरत नही है ।
और मैं उन दोनों RPF के जवानों के बीच मे बैठ गया ।
कुछ देर मे टी टी टॉयलेट चला गया और उन दोनों को मौका मिल गया।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) दूसरे से : सब तुम्हारी वजह से हुआ है कह था मत चड़ने दो इसको ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : हाँ , ..... ( मेरी ओर देखते हुए) कितना दिया है टी टी को ।
मैं: कुछ नही ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : कुछ तो दिया होगा या तुम्हारे गाँव का है। या लालू है जिसको चाहेगा उसको बैठायेगा ।

मैं: शायद अच्छे आदमी है।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हाँ भाई कुछ दे दिया होगा तुमने तो अच्छे है ही।
तब तक टी टी जी भी आ गए।
टी टी : बेटा वो मेरा बैग उधना और मेरे साथ आ जाओ वडोदरा आ गया ।
ट्रेन ने स्पीड कम कर दी थी , और धीरे धीरे वडोदरा स्टेशन से अंग्रेजी मे एनौन्सेमेंट भी सुनाई देनी लगी थी कि कछ एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर ३ पर आ चुकी है ।
हम दोनों ( मैं और टी टी जी ) साथ साथ ट्रेन से उतरे और उसके बाद...
टी टी जी : अब तुम बहार कैसे जाओगे, चलो मैं तुम्हे बहार तक छोड़ देता हूँ।
मैं: धन्यवाद् ।
और हम दोनों सीढियों से ऊपर चढाने लगे।
मैं: सर आपका नाम क्या है ।
टी टी जी : क्या करोगे नाम जान कर ।
मैं: सर थैंक यू तो बोल दूँ।
टी टी जी : उसके लिए नाम कि क्या जरुरत है । क्या नाम के आगे पीछे ठनक यू लगना है।
मैं: नही ।
टी टी जी : तो ऐसे ही बोल दो ।
और मैंने उनको थैंक यू बोला और उन्होंने मुझे स्टेशन के बहार तक छोड़ दिया ।
कितना अजीब सा सफर था ये जहा दुनिया का हर रंग देखने को मिला , एक वो टी टी जी भी थे जिन्होंने निःस्वार्थ भावः से मेरी मदद कि और एक वो देश के जवान भी थे जो ख़ुद के जेबे भरने के लिए उनका कर्तव्य भूल गए थे ।
चलते चलते मैंने वडोदरा स्टेशन को टाटा किया और ऊपर वाले का शुकिया ।
और ऑटो पकड़ कर मैं बी ३२, अरविन्द सोसाइटी को निकला पड़ा............














No comments: