
मुझे पढ़ने वालों को मेरी तरफ़ से दीपावली कि ढेर सारी शुभकामनायऐ, ईश्वरहमारे देश को और उन्नतशील और संपन्न बनाये । जय हिंद !!!
आइये हम सब मिलकर भगवान् गणेश की पूजा करें ।
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।
एक दंत दयावंत , चार भुजा धरी माथे पर तिलक सोहे , मुस कि सवारी पान चढ़े , फूल चढ़े , और चढ़े मेवा लडूँ का भोग लगे , संत कारे सेवा ।
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।
अनधन को आंख देत ,कोधीन को काया बझान को पुत्र देत , निर्धन को माया
सूर्य शाम शरण ए , सफाल कीजे सेवा ।
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।
अंत मे एक बार फ़िर से
दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मे एक नई रौशनी लाये बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दिवाली के इस पवन अवसर पर ।
आपका मनीष त्रिपाठी