Wednesday, December 24, 2008

Spiritual Voyage of my Grand Father

Suddenly two very dark faces pooped into the farley open doors of my grand father’s room.

“Ok I will come with you but not today, give me one night only” my grand father uttered.

This conversation made me astonished, only four persons were inside the room me, my grand father and two strangers, it was really hard to believe I was sitting in front of two tall black Yamdoots.

After few seconds I saw a grin on face of my grandfather probably Yamdoots were gone as I was seeing smoke going out of the window.

I cann’t say much about that instance but one thing I can say is I was sharing the moment with a monk. Next day in the morning he completed his odyssey and kindled my insight.

For me his odyssey was extraordinary he had tight schedule of his routine work which never changed. Waking very early in the morning around 4 am then doing some exercise and reading Bhagwat Gita , Ramayana and other hindu religious books was part of his life style. He did all simple things to reach such highs.

My great grand father had two wives, my grand father was only son of my first great grandmother and second great grandmother had given birth to five siblings (three sons and two daughters) and as per my believe my grand father was most educated in all not only because he had extremely good knowledge of Sanskrit language but also because of his knowledge of applying education in practical situations.

When grampanchayat decided that my great grandfather’s property will be divided in two equal halves –one for my grand father and second half for others. He was the first person to object on the decision and finally as per his will the property was divided equally in four brothers. And slowly slowly he left all the materialistic things and lived his life in the name of god.

Thank you dada ji for giving some precious moments to live with you .

Manish Tripathi



Merry Christmas

The Christmas GiftBorn this night a world of sin,The rince of Peace the Redeemer of Men.This child of God, that was sent from on High.To be born of Mary to suffer and die!Rejested by men from the day of His birth;To suffer and die on Calvary's tree.For the sins of the world to set me free.From Bethlehem to Golgotha, he never complainedLaughed at! Spit on! Mocked in shame!He was born of a women, but He knew no sin,This babe in the Manger the Saviour of Men!

Tuesday, December 16, 2008

tomorrow can be too late.

If you're mad with someone and nobody's there to fix the situation... You fix it. Maybe today, that person still wants to be your friend.


If you're in love with somebody, but that person doesn't know... tell her/him. Maybe today, that person is also in love with you. And if you don't say it, tomorrow can be too late.


If you still love a person that you think has forgotten you... tell her/him. Maybe that person has always loved you. And if you don't tell her/him today, tomorrow can be too late.


If you need a hug of a friend... ask her/him for it. Maybe they need it more than you do. And if you don't ask for it today, tomorrow can be too late.

If you really have friends who you appreciate... tell them. Maybe they appreciate you as well. That if you don't and they leave or go far away today, tomorrow can be too late.


If you love your parents, and never had the chance to show them... do it. Maybe you have them there to show them how you feel. That if you don't and they leave today, and then tomorrow can be too late.

my new pics























Wednesday, December 10, 2008

beautiful heart

i have borrowed this story from some one .................

One day a young man was standing in the middle of the town proclaiming that he had the most beautiful heart in the whole valley। A large crowd gathered and they all admired his heart for it was perfect. There was not a mark or a flaw in it. Yes, they all agreed it truly was the most beautiful heart they had ever seen. The young man was very proud and boasted more loudly about his beautiful heart.

Suddenly, an old man appeared at the front of the crowd and said "Why, your heart is not nearly as beautiful as mine।" The crowd and the young man looked at the old man's heart. It was beating strongly, but it was full of scars. It had places where pieces had been removed and other pieces put in, but they didn't fit quite right and there were several jagged edges. In fact, in some places there were deep gouges where whole pieces were missing.

The people stared -- how can he say his heart is more beautiful, they thought? The young man looked at the old man's heart and saw its state and laughed. "You must be joking," he said. "Compare your heart with mine. Mine is perfect and yours is a mess of scars and tears."
"Yes," said the old man, "yours is perfect looking but I would never trade with you. You see, every scar represents a person to whom I have given my love - I tear out a piece of my heart and give it to them, and often they give me a piece of their heart which fits into the empty place in my heart, but because the pieces aren't exact, I have some rough edges, which I cherish, because they remind me of the love we shared."
"Sometimes I have given pieces of my heart away, and the other person hasn't returned a piece of his heart to me. These are the empty gouges -- giving love, is taking a chance. Although these gouges are painful, they stay open, reminding me of the love I have for these people too, and I hope someday they may return and fill the space I have waiting. So now do you see what true beauty is?"
The young man stood silently with tears running down his cheeks. He walked up to the old man, reached into his perfect young and beautiful heart and ripped a piece out. He offered it to the old man with trembling hands. The old man took his offering, placed it in his heart and then took a piece from his old scarred heart and placed it in the wound in the young man's heart. It fit, but not perfectly, as there were some jagged edges. The young man looked at his heart, not perfect anymore but more beautiful than ever, since love from the old man's heart flowed into his.
Be more concerned with your character than your reputation, because your character is what you really are, while your reputation is merely what others think you are. The young man gave a piece of his perfect beautiful heart, for which he became famous, only to become a person who people would now look up to. Sometime Imperfection in non materialistic things can beautify the inner you.

Tuesday, December 2, 2008

Tribute to brave boys of Mother India

तुम्हारा एहसान हमे हमेशा याद रहेगा
जो कुर्बानी दी तुमने हमेशा याद रहेगी
तुम मर कर भी अमर हो गए
और वो जिन्दा होते हुए भी मर गए।


आज देश को तुमपर नाज़ है
आज हर भारतवासी को तुमपर फक्र है
तुम मारत माँ के बेटे हो
और हम भी इसी की संतान हैं
आज उस माँ के साथ साथ हम सब भी
तुमपर गर्व करते हैं हम एक ही मिटटी के लाल हैं।

Friday, November 28, 2008

फर्श पर देखो, केवल आहें

चारो तरफ़ खून फैला हुआ है
न पता चलता कि हिदू का या मुस्लिम का है
न पता चलता है कि भारतीय का या विदेशी का है
देखो एक बार फ़िर से देखो ...
फर्श पर देखो, केवल आहें.........
कैसा ये सौदा है मौत के बदले मे मौत का
आज हम लड़ नही सकते धर्म के नाम पर
क्योकि इस खून से पता ही नही चलता धर्म का
अब किस बात को मुद्दा बनोगे
अगली बार देश को मौत देने का

देखो एक बार फ़िर से देखो ...
फर्श पर देखो, केवल आहें.................

Tuesday, November 25, 2008

The Cab Ride




So I walked to the door and knocked. 'Just a minute', answered a frail, elderly voice. I could hear something being dragged across the floor.
After a long pause, the door opened. A small woman in her 90's stood before me. She was wearing a print dress and a pillbox hat with a veil pinned on it, like somebody out of a 1940's movie. By her side was a small nylon suitcase. The apartment looked as if no one had lived in it for years. All the furniture was covered with sheets.
There were no clocks on the walls, no knickknacks or utensils on the counters. In the corner was a cardboard box filled with photos and glassware.
'Would you carry my bag out to the car?' she said. I took the suitcase to the cab, then returned to assist the woman.
She took my arm and we walked slowly toward the curb
She kept thanking me for my kindness. 'It's nothing', I told her. 'I just try to treat my passengers the way I would want my mother treated'.
'Oh, you're such a good boy', she said. When we got in the cab, she gave me an address, and then asked, 'Could you drive through downtown?'
'It's not the shortest way,' I answered quickly.
'Oh, I don't mind,' she said. 'I'm in no hurry. I'm on my way to a hospice'.
I looked in the rear-view mirror. Her eyes were glistening. 'I don't have any family left,' she continued. 'The doctor says I don't have very long.' I quietly reached over and shut off the meter. 'What route would you like me to take?' I asked.
For the next two hours, we drove through the city. She showed me the building where she had once worked as an elevator operator.
We drove through the neighbourhood where she and her husband had lived when they were newlyweds. She had me pull up in front of a furniture warehouse that had once been a ballroom where she had gone dancing as a girl.
Sometimes she'd ask me to slow in front of a particular building or corner and would sit staring into the darkness, saying nothing.
As the first hint of sun was creasing the horizon, she suddenly said, 'I'm tired. Let's go now'
We drove in silence to the address she had given me. It was a low building, like a small convalescent home, with a driveway that passed under a portico.
Two orderlies came out to the cab as soon as we pulled up. They were solicitous and intent, watching her every move. They must have been expecting her.
I opened the trunk and took the small suitcase to the door. The woman was already seated in a wheelchair.
'How much do I owe you?' she asked, reaching into her purse.
'Nothing,' I said
'You have to make a living,' she answered.
'There are other passengers,' I responded.
Almost without thinking, I bent and gave her a hug. She held onto me tightly.
'You gave an old woman a little moment of joy,' she said.
'Thank you.'
I squeezed her hand, and then walked into the dim morning light. Behind me, a door shut. It was the sound of the closing of a life.
I didn't pick up any more passengers that shift. I drove aimlessly lost in thought. For the rest of that day, I could hardly talk. What if that woman had gotten an angry driver, or one who was impatient to end his shift?
What if I had refused to take the run, or had honked once, then driven away?
On a quick review, I don't think that I have done anything more important in my life.
We're conditioned to think that our lives revolve around great moments.
But great moments often catch us unaware-beautifully wrapped in what others may consider a small one.
PEOPLE MAY NOT REMEMBER EXACTLY WHAT YOU DID, OR WHAT YOU SAID, …… BUT ….. THEY WILL ALWAYS REMEMBER HOW YOU MADE THEM FEEL.

Thursday, November 20, 2008

कुछ इतिहास के पन्नों से .....











कुछ मोती चुन कर लाया हूँ तुम्हारे लिए




मोती ऐसे जो देश के इतिहास कि माला मे जड़े थे




आज लाया हूँ तुम्हारे लिए॥



तुम्हे बताना चाहता हूँ हम क्या थे ....



तुम्हे याद दिलाना चाहता हूँ हमने क्या पाया इतने दिनों मे




आओ कुछ पुरानी यादों को याद करने




फक्र करे ख़ुद पर और अपने देश पर .............




मैं खुश हूँ कि मैंने यहाँ जन्म लिया




तुम भी खुश हो जाओ कि भारत माँ ने तुम्हे भी अपना लिया




बापू, जवाहर, भगत, इंदिरा न जाने कितने वीरों ने जहा जन्म लिया।




राम, रहीम, नानक के घर से हम खुश हैं कि हम हैं हिदुस्तान से ।




कुछ मोती चुन कर लाया हूँ तुम्हारे लिए
मोती ऐसे जो देश के इतिहास कि माला मे जड़े थे
आज लाया हूँ तुम्हारे लिए॥


जय हिंद !!!

Sunday, November 16, 2008

Thursday, November 13, 2008

सूनी राहों मे


सूनी राहों मे ...
कभी कभी मैं सोचने लगता हूँ
कौन रहता है इन सूनी राहों मे ।
लगता है कोई तो है जो छुप जाता
कोई तो है जो बार बार बुलाता है
चलो आज उसको ढूढते है
जो बार बार बुलाता है इन सूनी राहों से
जैसे जैसे उम्र बढ़ रही है
कुछ दिख रहा है इन सुनी राहों से
अरे ये तो बेईमानी है जो मुझे बुला रही है
अरे ये तो झूठ है जो मुझे पुकार रहा है
कभी कभी मैं सोचने लगता हूँ
कौन रहता है इन सूनी राहों मे ।
और अब मैं सोच रहा हूँ
क्यों तलाश हैं मुझे अंधेरों की
जब सच्चई का सवेरा बाहें पसारे खड़ा है
क्यों तलाश है मुझे बेईमानी की
जब ईमानदारी का उजाला होने को है
कभी कभी मैं सोचने लगता हूँ
कौन रहता है इन सूनी राहों मे ।
छोड़ो जाने दो इन सुनी राहों को
अब क्या करना है जान कर
जब कोई पराया रहने वाला हैं
इन राहों मे ।

Wednesday, November 12, 2008

YES WE CAN ……….. an inspiring speech by U.S President - Barak Obama .


Hello, Chicago.
If there is anyone out there who still doubts that America is a place where all things are possible, who still wonders if the dream of our founders is alive in our time, who still questions the power of our democracy, tonight is your answer.
It's the answer told by lines that stretched around schools and churches in numbers this nation has never seen, by people who waited three hours and four hours, many for the first time in their lives, because they believed that this time must be different, that their voices could be that difference.
It's the answer spoken by young and old, rich and poor, Democrat and Republican, black, white, Hispanic, Asian, Native American, gay, straight, disabled and not disabled. Americans who sent a message to the world that we have never been just a collection of individuals or a collection of red states and blue states.
We are, and always will be, the United States of America.
It's the answer that led those who've been told for so long by so many to be cynical and fearful and doubtful about what we can achieve to put their hands on the arc of history and bend it once more toward the hope of a better day.
It's been a long time coming, but tonight, because of what we did on this date in this election at this defining moment change has come to America.
A little bit earlier this evening, I received an extraordinarily gracious call from Sen.
McCain.
Sen. McCain fought long and hard in this campaign. And he's fought even longer and harder for the country that he loves. He has endured sacrifices for America that most of us cannot begin to imagine. We are better off for the service rendered by this brave and selfless leader.
I congratulate him; I congratulate Gov. Palin for all that they've achieved. And I look forward to working with them to renew this nation's promise in the months ahead.I want to thank my partner in this journey, a man who campaigned from his heart, and spoke for the men and women he grew up with on the streets of Scranton and rode with on the train home to Delaware, the vice president-elect of the United States, Joe Biden.And I would not be standing here tonight without the unyielding support of my best friend for the last 16 years the rock of our family, the love of my life, the nation's next first lady Michelle Obama.Sasha and Malia I love you both more than you can imagine. And you have earned the new puppy that's coming with us to the new White House.And while she's no longer with us, I know my grandmother's watching, along with the family that made me who I am. I miss them tonight. I know that my debt to them is beyond measure.To my sister Maya, my sister Alma, all my other brothers and sisters, thank you so much for all the support that you've given me. I am grateful to them.And to my campaign manager, David Plouffe, the unsung hero of this campaign, who built the best -- the best political campaign, I think, in the history of the United States of America.To my chief strategist David Axelrod who's been a partner with me every step of the way.To the best campaign team ever assembled in the history of politics you made this happen, and I am forever grateful for what you've sacrificed to get it done.But above all, I will never forget who this victory truly belongs to. It belongs to you. It belongs to you.I was never the likeliest candidate for this office. We didn't start with much money or many endorsements. Our campaign was not hatched in the halls of Washington. It began in the backyards of Des Moines and the living rooms of Concord and the front porches of Charleston. It was built by working men and women who dug into what little savings they had to give $5 and $10 and $20 to the cause.It grew strength from the young people who rejected the myth of their generation's apathy who left their homes and their families for jobs that offered little pay and less sleep.It drew strength from the not-so-young people who braved the bitter cold and scorching heat to knock on doors of perfect strangers, and from the millions of Americans who volunteered and organized and proved that more than two centuries later a government of the people, by the people, and for the people has not perished from the Earth.This is your victory.And I know you didn't do this just to win an election. And I know you didn't do it for me.You did it because you understand the enormity of the task that lies ahead. For even as we celebrate tonight, we know the challenges that tomorrow will bring are the greatest of our lifetime -- two wars, a planet in peril, the worst financial crisis in a century.Even as we stand here tonight, we know there are brave Americans waking up in the deserts of Iraq and the mountains of Afghanistan to risk their lives for us.There are mothers and fathers who will lie awake after the children fall asleep and wonder how they'll make the mortgage or pay their doctors' bills or save enough for their child's college education.There's new energy to harness, new jobs to be created, new schools to build, and threats to meet, alliances to repair.The road ahead will be long. Our climb will be steep. We may not get there in one year or even in one term. But, America, I have never been more hopeful than I am tonight that we will get there.I promise you, we as a people will get there.There will be setbacks and false starts. There are many who won't agree with every decision or policy I make as president. And we know the government can't solve every problem.But I will always be honest with you about the challenges we face. I will listen to you, especially when we disagree. And, above all, I will ask you to join in the work of remaking this nation, the only way it's been done in America for 221 years -- block by block, brick by brick, calloused hand by calloused hand.What began 21 months ago in the depths of winter cannot end on this autumn night.This victory alone is not the change we seek. It is only the chance for us to make that change. And that cannot happen if we go back to the way things were.It can't happen without you, without a new spirit of service, a new spirit of sacrifice.So let us summon a new spirit of patriotism, of responsibility, where each of us resolves to pitch in and work harder and look after not only ourselves but each other.Let us remember that, if this financial crisis taught us anything, it's that we cannot have a thriving Wall Street while Main Street suffers.In this country, we rise or fall as one nation, as one people. Let's resist the temptation to fall back on the same partisanship and pettiness and immaturity that has poisoned our politics for so long.Let's remember that it was a man from this state who first carried the banner of the Republican Party to the White House, a party founded on the values of self-reliance and individual liberty and national unity.Those are values that we all share. And while the Democratic Party has won a great victory tonight, we do so with a measure of humility and determination to heal the divides that have held back our progress.As Lincoln said to a nation far more divided than ours, we are not enemies but friends. Though passion may have strained, it must not break our bonds of affection.And to those Americans whose support I have yet to earn, I may not have won your vote tonight, but I hear your voices. I need your help. And I will be your president, too.And to all those watching tonight from beyond our shores, from parliaments and palaces, to those who are huddled around radios in the forgotten corners of the world, our stories are singular, but our destiny is shared, and a new dawn of American leadership is at hand.To those -- to those who would tear the world down: We will defeat you. To those who seek peace and security: We support you. And to all those who have wondered if America's beacon still burns as bright: Tonight we proved once more that the true strength of our nation comes not from the might of our arms or the scale of our wealth, but from the enduring power of our ideals: democracy, liberty, opportunity and unyielding hope.That's the true genius of America: that America can change. Our union can be perfected. What we've already achieved gives us hope for what we can and must achieve tomorrow.This election had many firsts and many stories that will be told for generations. But one that's on my mind tonight's about a woman who cast her ballot in Atlanta. She's a lot like the millions of others who stood in line to make their voice heard in this election except for one thing: Ann Nixon Cooper is 106 years old.She was born just a generation past slavery; a time when there were no cars on the road or planes in the sky; when someone like her couldn't vote for two reasons -- because she was a woman and because of the color of her skin.And tonight, I think about all that she's seen throughout her century in America -- the heartache and the hope; the struggle and the progress; the times we were told that we can't, and the people who pressed on with that American creed: Yes we can.At a time when women's voices were silenced and their hopes dismissed, she lived to see them stand up and speak out and reach for the ballot. Yes we can.When there was despair in the dust bowl and depression across the land, she saw a nation conquer fear itself with a New Deal, new jobs, a new sense of common purpose. Yes we can.When the bombs fell on our harbor and tyranny threatened the world, she was there to witness a generation rise to greatness and a democracy was saved. Yes we can.She was there for the buses in Montgomery, the hoses in Birmingham, a bridge in Selma, and a preacher from Atlanta who told a people that "We Shall Overcome." Yes we can.A man touched down on the moon, a wall came down in Berlin, a world was connected by our own science and imagination.And this year, in this election, she touched her finger to a screen, and cast her vote, because after 106 years in America, through the best of times and the darkest of hours, she knows how America can change.Yes we can.America, we have come so far. We have seen so much. But there is so much more to do. So tonight, let us ask ourselves -- if our children should live to see the next century; if my daughters should be so lucky to live as long as Ann Nixon Cooper, what change will they see? What progress will we have made?This is our chance to answer that call. This is our moment.advertisementThis is our time, to put our people back to work and open doors of opportunity for our kids; to restore prosperity and promote the cause of peace; to reclaim the American dream and reaffirm that fundamental truth, that, out of many, we are one; that while we breathe, we hope. And where we are met with cynicism and doubts and those who tell us that we can't, we will respond with that timeless creed that sums up the spirit of a people: Yes, we can.Thank you. God bless you. And may God bless the United States of America.

कभी कभी मैं ..


मैं कभी कभी सोचने लगता हूँ............

Monday, November 10, 2008

याद आएगी दादा कि दादागिरी.............



अपने पहले अंतरराष्ट्रीय दौरे में ही सिर्फ एक 'ना' के कारण दुनिया भर की नजरों में हठी और घमंडी बनने वाले सौरव गांगुली अपनी अदम्य इच्छाशक्ति से न सिर्फ 'ऑफ साइड' के भगवान और देश के सबसे सफल कप्तान बने बल्कि उन्होंने तमाम विपरीत परिस्थितियों में वापसी का जज्बा दिखाकर दुनिया भर के क्रिकेटरों और खेल प्रेमियों को अपना कायल भी बनाया।
गांगुली यानी महाराज को कुछ ने भले ही नकारात्मक रूप में पेश करने की कोशिश की हो लेकिन बाएं हाथ यह बल्लेबाज वास्तव में क्रिकेट का महाराज था जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को उस मुकाम पर पहुंचाया जिसकी उनके आगमन से पहले सिर्फ कल्पना की जाती थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को लेकर कई सवाल उठते रहे लेकिन कोई इस बात को नहीं नकार सकता कि वह भारत के सबसे सफल कप्तान है। भारत को दूसरी टीमों में आतंक पैदा करने वाली टीम उन्होंने बनाया तथा एक दिवसीय क्रिकेट के वह सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में हमेशा शामिल रहेंगे।
कोलकाता के महाराज आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में आज चौथे टेस्ट मैच में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर दिखे। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट के एक स्वर्णिम अध्याय का भी अंत हो गया जिसमें इस महान बल्लेबाज ने कई उपलब्धियां हासिल की, कई उतार-चढ़ाव देखे और कई विवादों से उनका वास्ता पड़ा। गांगुली ने अपने कैरियर में 113 टेस्ट मैच की 188 पारियों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 311 एक दिवसीय मैचों की 300 पारियों में उन्होंने 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए है जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल है।
गांगुली को 1992 में आस्ट्रेलियाई दौरे पर गई भारतीय टीम में जगह दी गई जहां उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्बेन में 11 जनवरी को अपना पहला एक दिवसीय मैच खेला लेकिन 12वें बल्लेबाज की भूमिका निभाने से इंकार करने के कारण उन पर हठी होने के आरोप लगे और अगले चार साल तक यह सितारा घरेलू क्रिकेट में खो गया। यह वह दौर था जब यह खिलाड़ी लोगों के लिए भले ही गुमनामी के अंधेरे में खो गया लेकिन वास्तव में वह जोरदार वापसी की तैयारियों में जुटा था। इसी के बाद क्रिकेट जगत पहली बार गांगुली के जज्बे और इच्छाशक्ति से परिचित हुआ।
गांगुली ने 1993 से 1995 तक रणजी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया तथा 1995-96 में दिलीप ट्राफी में 171 रन की पारी से इंग्लैंड जाने वाली टीम में जगह बनाई। उन्होंने ला‌र्ड्स में पहला टेस्ट मैच खेला। महान अंपायर डिकी बर्ड जब अपने अंतिम टेस्ट मैच के लिए उतर रहे थे तब दो दिग्गज बल्लेबाज गांगुली और राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। बाद में द्रविड़ ने गांगुली के बारे में कहा था, 'ऑफ साइड में पहले भगवान है और उसके बाद गांगुली।' गांगुली ने इस मैच में 131 रन बनाए जो ला‌र्ड्स में टेस्ट पदार्पण पर अब भी उच्चतम स्कोर है। उन्होंने फिर ट्रेंटब्रिज में 136 रन की लाजवाब पारी खेली।
'दादा' के नाम से भी मशहूर गांगुली वर्ष 2000 में कप्तान बने जिसके बाद भारतीय क्रिकेट का एक नया अध्याय शुरू हुआ और उनके पहले कोच गोपाल बोस ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट को आजादी उस दिन मिली थी जब गांगुली ने ला‌र्ड्स में अपनी शर्ट निकालकर घुमाई थी।' गांगुली की सबसे बड़ी उपलब्धि हालांकि भारतीय टीम को पिरोकर उसे विजेता बनाना रहा। उन्होंने 49 मैच में कप्तानी की जिसमें 21 में भारत जीता और इसमें भी 12 मैच उसने विदेशी धरती पर जीते। गांगुली की अगुवाई में भारत ने आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर हराया। भारत ने 2001 में जब आस्ट्रेलिया को अपनी सरजमीं पर सीरीज में हराया था तो गांगुली ही कप्तान थे।
यह भी संयोग है कि गांगुली की सिफारिश पर चैपल को कोच बनाया गया जिनके कारण आखिर में न सिर्फ उनकी कप्तानी छिनी बल्कि वह भारतीय टीम से भी बाहर हुए। 2005 के बाद उनके लिए संघर्ष भरे दिन रहे। उन्हें टीम से अंदर बाहर किया जाता रहा और 2006 में तो उन्हें लगभग दस महीन वनवास में बिताने पड़े। गांगुली ने 2006 के अंत में ही दक्षिण अफ्रीका में वापसी की और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 2007 में दस टेस्ट मैचों में 61.44 की औसत से 1106 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डस पर टेस्ट शतक और अपना पहला दोहरा शतक [पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलूर में 239 रन] बनाया। यह भी संयोग है कि गांगुली ने नागपुर में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला। यही वह शहर है जहां चार साल पहले आस्ट्रेलिया के खिलाफ विभिन्न कारणों से वह नहीं खेले थे।
गांगुली के कैरियर का घटनाक्रम:
जनवरी 1992 - वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिसबेन में एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण। तीन रन बनाकर आउट और टीम से बाहर।
जून 1996 - इंग्लैंड के खिलाफ ला‌र्ड्स में पदार्पण टेस्ट में ही शतक जमाया। ट्रेंट ब्रिज में अगले टेस्ट मैच में भी शतक जमाया।
अगस्त 1997 - कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय मैचों में अपना पहला शतक जमाया।
सितंबर 1997 - पाकिस्तान के खिलाफ सहारा कप में भारत की 4-1 से जीत में सर्वाधिक रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी। गांगुली ने 55.5 की औसत से 222 रन और 10.66 की औसत से 15 विकेट लिए। उन्हें चार मैच में मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
नवंबर-दिसंबर 1997 - श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज। उन्होंने 98.00 की औसत से 392 रन बनाए।
मई 1999 - श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच में टांटन में 183 रन बनाए जो उस समय एक दिवसीय मैचों में किसी भारतीय का सर्वाधिक स्कोर था।
सितंबर 1999 - सचिन तेंदुलकर के चोटिल होने के कारण हटने से सिंगापुर चैलेंज में पहली बार एक दिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की।
फरवरी 2000 - लंकाशर से जुड़े।
फरवरी 2000 - तेंदुलकर के कप्तानी पद से इस्तीफे के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त।
मार्च 2001 - भारत को आस्ट्रेलिया पर अपनी सरजमीं में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई।
नवंबर 2001 - गांगुली और पांच अन्य भारतीयों को पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के दौरान मैच रेफरी माइक डेनेस ने अधिक अपील करने के लिए आगाह किया। एक टेस्ट मैच और पांच एक दिवसीय मैचों का निलंबित प्रतिबंध लगाया।
जुलाई 2002 - भारत की नेटवेस्ट सीरीज फाइनल में जीत के बाद ला‌र्ड्स की बालकनी में शर्ट निकालकर लहराई।
मार्च 2003 - भारतीय टीम को विश्व कप फाइनल तक पहुंचाया।
अप्रैल 2004 - पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। इसके साथ ही 15 टेस्ट जीत के साथ भारत के सबसे सफल कप्तान बने।
अक्टूबर 2004 - भारत ने 35 साल बाद आस्ट्रेलिया से घरेलू सीरीज गंवाई।
मार्च 2005 - पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज ड्रा करवाई।
अप्रैल 2005 - पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के दौरान धीमी ओवर गति के लिए छह मैच का प्रतिबंध। भारत सीरीज 2-4 से हारा।
सितंबर 2005 - जिम्बाब्वे में खुलासा किया कि कोच ग्रेग चैपल ने उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए कहा था।
नवंबर 2005 - टेस्ट कप्तानी के पांच साल के कार्यकाल का अंत। राहुल द्रविड़ नए कप्तान बने।
जनवरी 2006 - पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए।
दिसंबर 2006 - दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी। सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज।
जनवरी 2006 - एक दिवसीय मैचों में वापसी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में ही 98 रन बनाए।
जुलाई-अगस्त 2007 - इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत में 49.80 की औसत से 249 रन बनाए।
नवंबर-दिसंबर 2007 - पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में सर्वाधिक 534 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज बने। पहली बार अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डस पर शतक जड़ा। बेंगलूर में अगले मैच में पहला दोहरा शतक बनाया।
दिसंबर 2007 से जनवरी 2008 - आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिश्रित सफलता। दो अर्धशतक 29.37 की औसत से रन बनाए। एक दिवसीय टीम से बाहर।
अक्टूबर 2008 - आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा की।
दस नवंबर 2008 - आस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में अपने कैरियर का अंतिम टेस्ट मैच में खेला। भारत इस मैच को 172 रन से जीता और आठ साल के बाद बोर्डर-गावस्कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।
-लेख दैनिक जागरण मे प्रकाशित

Back to Comeback King " Sourav Ganguly"





Sourav Ganguly

The youngest son of Chandidas and Nirupa Ganguly, Ganguly was born on 8 July 1972 in
Kolkata. His father ran a flourishing print business and was one of the richest men in Kolkata. He had a luxurious childhood and was nicknamed the Maharaja. Though he was asked to concentrate on his studies and not to play cricket, he was inspired to do so by his brother Snehasish Ganguly,, an accomplished left-handed batsman for Bengal.. Though he was acutally right-handed, he batted left-handed so that he could use his brother's equipment. After he showed some promise as a batsman, he was enrolled in a cricket academy. An indoor multi-gym and concrete wicket was built at home for him and his brother, and he would often watch cricket videos, especially those of David Gower, whom he admired. After he scored a century against the Orissa U-15 side, he was made captain of St Xavier's School's cricket team, where several of his teammates complained against his arrogance but that arrogance was not actually arrogance but a spirit of lifting team that he showed in his international career as captain of india.
Gifted offside player discarded after one ODI on debut as a teenager in Australia in 1991-92 but made hundreds in his first two Tests on comeback in 1996.
India's most successful Test captain was sacked as one-day player in October 2005 and from Tests four months later but made a strong comeback in South Africa.
He has gone on to become the first Indian left-hander to score 7,000 Test runs during a memorable farewell Test series against Australia.

We will miss DADA – The Maharaja of Indian cricket.

Thursday, November 6, 2008

सूरत टू वडोदरा

सूरत टू वडोदरा
दिन शुक्रवार (२९/१०/२००८)
मैंने अपने सामने बैठे हुए राकेश जी से पूछा
मैं : ये सूरत कितने बजे तक आ जाएगा । राकेश जी : बस यही कोई आधे घंटे का समय लगेगा । इतना कह कर वो अपना सामान ठीक करने लगे , ट्रेन बड़ी तेज़ी से सूरत की ओर दौड़ती चली जा रही थी और मेरी भी बेचैनी बाद रही थी । मैंने अपने मोबाइल मे देखा रात के ९ बज रहे थे , मैं ये सोच रहा था कि सूरत से बडोदा जाने के लिए पता नही कितनी रात मे ट्रेन मिलेगी और मैं न जाने कब बडोदा पहुंचुंगारास्ता भी अनजान था । यही सोचता सोचता मैं ट्रेन कि खिड़की के बहार देखने कि कोशिश कर रहा था , वैसे भी ऐसी से बहार रात मे देखने मे ज़्यादा कोशिश करनी पड़ती है तभी राकेश जी कि आवाज़ मेरे कानो मे पड़ी मनीष जी उधना स्टेशन आ गया है अब आप भी अपना सामान रख लीजिये। मैं: अरे क्या राकेश जी पूरा २७ घंटा हो गया ट्रेन कि सवारी करते करते अभी तक सफर ख़तम नही हुआ। राकेश जी : हाँ मनीष जी आपके साथ तो अच्छा लगा आप नही होते तो बोरियत हो जाती । मैं: अरे कहाँ आपके साथ तो भाभी जी है और आपका बेटा भी है , आप लोग नही होते तो मैं बोर हो जाता वैसे भी आज ट्रेन मे कितने कम लोग हैं। राकेश जी: चलिए अच्छा लगा आप से मिलकर । मैं: मुझे भी । तभी भाभी जी जो अब तक अपने बेटे को सुलाने कि कोशिश कर रहीं थी बोलीं पता नही कब अब मुलाक़ात होगी ................. वैसे ट्रेन का सफर इस मामले मे अच्छा होता है कि कुछ अच्छे दोस्त बन जाते है भले ही केवल कुछ घंटों के लिए। इतना सोच कर मैं तो आराम से बैठ गया लास्ट स्टाप था तो सोचा की आराम सी ही उतरा जाएगा जल्दी किस बात की वैसे भी आराम से बड़कर क्या है ।
कुछ देर बाद मैं भी स्टेशन पर उतर गया गाड़ी प्लेट फॉर्म नम्बर ४ पर रुकी थी पास ही खड़े एक भाई साहब से १ नम्बर प्लेट फॉर्म का पता पूछ कर मैं उस ओर चल दिया ।
प्लेट फॉर्म नम्बर १ पर पहुच कर मैंने वही बुक स्टाल वाले से पूछातो उसने बताया की बस स्टाप पास मे ही है । मैं यह सोच रहा था की बस से बडोदा चला जाऊँ कम से कम बैठने को तो जगह मिल जायेगी । बस स्टाप रेलवे स्टेशन से बस कुछ दूर पर ही था , मैं चल कर वह तक पहुच गया ।
बस स्टाप पर तो बहुत जायद भीड़ थी किसी तरह मैं वडोदरा वाले प्लेट फॉर्म पर पहुँचा तो देखा की वहां वडोदरा जाने वाली कई बसे खड़ी थी । मन ही मन मैं खुश हुआ की रात १२ बजे तक तो वडोदरा पहुच ही जाऊंगा पर जल्द ही पहुच जाऊंगा , पर ये खुशी ज्यादा देर तक नही रही । जल्द ही मुझे पता चल गया की अगर वडोदरा तक बस से जाना है तो पूरे रास्ते खड़े हो कर जाना पड़ेगा । तब तक मैं एक बस मे चढ़ चुका था जैसे ही बस आगे बढ़ी मैं बस से उतर गया ।
रात ९:३८ मिनट मैं दोबारा सूरत रेलवे स्टेशन पर आ चुका था ।
और रेलवे उद्घोसना हुई कि कछ एक्सप्रेस प्लेटफोर्म नम्बर एक पर खड़ी है , मैंने देखा तो टिकेट कि लाइन बहुत लम्बी थी शायद इतनी कि एक घंटे से पहले टिकेट नही मिलती और मैं दौड़ कर प्लेटफोर्म नम्बर एक पर चला गया जैसे ही मैं प्लेटफॉर्म पर पहुँचा मैंने देखा कि कछ एक्सप्रेस ठीक समय से आ चुकी थी और मेरे लिए शायद ये पाहली बार हुआ था कि कोई ट्रेन सही टाइम पर मिली हो ।
मैंने जल्दी जल्दी decide किया कि मैं ट्रेन मे चढ़ जाता हूँ और ट्रेन के अंदर ही टिकेट बनवा लूँगा। और मैं ट्रेन जनरल डिब्बा ढूढ़ते हुए वह तक पंहुचा , पर डिब्बा तियो पुरी तरह से बंद था और तो और कोई खोलने को भी तैयार नही था, मजबूरन मुझे स्लीपर क्लास कि तरफ़ बढ़ना पड़ा ।
स्लीपर क्लास कोच नम्बर ८ के बहार ।
दो आरपीयफ (RPF) के जवान खड़े थे जिसमे से एक थोड़ा ज्यादा उम्र का था ( यही कोई ५५ साल का) और दूसरा अभी जवान ( ४० साल के आस पास) नज़र आ रहा था ।
मैं जैसे ही कोच की तरफ़ बढ़ा।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या बे कहाँ जा रहा है ।
मैं: सर जी मुझे वडोदरा जाना है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : टिकट दिखा ।
मैंने अपनी जेब से वाराणसी टू सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ऐ सी क्लास ३ की टिकट निकला कर दिखाई ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) :( मुझसे टिकट छिनते हुए ) ये तो सूरत तक की टिकट है । सेल मैं तुझको एलाऊ नही करूँगा ।
मैं: सर जी प्लीज़ जाने दो इसके बाद कोई ट्रेन नही है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : चल दूर हट । इसमे मत जा ।
मैं: देख लो सर जी अगर हो सके तो जाने दो ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : साहब ने मन किया तो नही जाने का ।
मैं रुक गया और ट्रेन चल पड़ी , अभी ट्रेन ने स्पीड भी नही पकडी थी कि तभी कम उम्र वाले RPF के जवान ने मुझे इशारे से ट्रेन मे चड़ने को बोला । और मैंने दौड़ कर ट्रेन पकड़ ली ।
ट्रेन पर चढाते ही उसने बोला आजा मैं देख लूँगा। मैंने उसको प्यार से धन्यवाद् बोला । मुझे इतने तो पता था कि टिकट चेक करने का हक इनका तो नही है पर कुछ कर भी तो नही सकता था , मेरी समझ से आजकल तो भाई चोर और पुलिस मौसेरे भाई हैं। इनसे जितना बचसका जाए उतना ही अच्छा है ।
दिवाली के बाद ट्रेनों मे बहुत भीड़ हो जाती है , ये तो सबको पता होता है पर क्या किया जाए जरुरी हो सफर करना ही पढता है । मेरे साथ भी यही हुआ था ऊपर से बिल्कुल नया रास्ता कुछ जानकारी भी नही थी ।
मैं कोच मे बहार कि तरफ़ टॉयलेट के पास जहाँ पहले से ही लोग चादर बीचा कर बैठे हुए थे बैठ गया लोग देखने मे भले लग रहे थे सबके पास वेटिंग टिकट थी और मेरे पास कोई टिकट नही । तभी एक मिलिट्री वाले ने मुझसे बोला ।
मिलिट्री अंकल: कहाँ जाना है ।
मैं: वडोदरा
मिलिट्री अंकल: वेटिंग टिकट है
मैं: नही मेरे पास सूरत तक कि टिकट है आगे कि ट्रेन मे बनवा लूँगा ।
मिलिट्री अंकल: कोई जरुरत नही पड़ेगी । टी टी वडोदरा तक नही आएगा ।
मैं: ओके ।
तभी सामने से
आंटी : आप तो ताप्ती गंगा मे थे न ।
मैं : हाँ ।
आंटी: हम भी वाराणसी से आ रहे है , आपको मैंने वह देखा था ।
मैं: ( उनके बड़े से परिवार को देखते हुए बोला ) : अच्छा ।
इसके बाद वो उनके हसबैंड से कुछ बताने लगीं।
आंटी जी के परिवार मे दो मेल मेम्बर , दो फीमेल मेंबर और चार बच्चे थे , उनके अलावा तीन परिवार और वही पर आराम फार्म रहे थे । उनमे से एक अंकल जी उनकी बेटी के लिए कोच के अन्दर बार बार आ जा कर बैठने का प्रबंध कर रहे थे । और वो लड़की यहीं लड़को के बीच रहने का प्रयास कर रही थी और अंततः अंकल हार गए और वो लड़की जीत गई, आजकल के माँ बाप बच्चो से अक्सर हार ही जाते है । लड़की यूँ ही इधर उधर देख रही थी तभी जो का झटका लगा और वो मिलिट्री अंकल पर गिर गई । अब तो उसके फादर से नही रहा गया और उन्होंने जबरदस्ती उसको नीचे बैठने को बोल दिया और वो उसी भीड़ मे बैठ गई , पर शायद उसको अच्छा नही लग रहा था अब लड़को को देखने के लिए जो उसको सर उठाना पड़ रहा था ।
खैर वहीँ दूसरी लड़की भी बैठी थी और दोनों ने बात करनी शुरू कर दी , और अंकल ( लड़की के पापा ) को कुछ शान्ति मिली।
बगल वाले डिब्बे मे बहुत सारे स्टूडेंट्स थे और हर नवजवान ग्रुप कि तरह से शोर मचा रहे थे और वहीँ लेती एक बूढी आंटी उनको डांटने मे लगी थी । मैंने जब उधर देखा तो आंटी ने मेरी ओर देखते हुए बोला इनको देखो सोने नही दे रहे हैं । मेरे पास इस बात कोअ कोई जवाब नही था और मैं पुनः अपने ग्रुप जो आधे से ज्यादा ज़मीन पर बैठ अता उस ओर घूम गया ।
तभी मैंने देखा कि कुछ लोग हमरी तरफ़ आ रहे थे और उनके पीछे वही दो RPF के जवान थे , उनमे से कम उम्र वाले ने मुझे घूरा तो ज्यादा उम्र वाला बोल उठा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या हुआ ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : कुछ नही साहब ये वही है जिसके पास टिकट नही है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : बुला साले को इधर ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : चलो साहब बुला रहे हैं ।
और दोनों चल पड़े , उनके साथ जितने भी लोग थे या तो वो बिना टिकट थे या उनका रेसेवेशन नही था ।
मैं: ( नीचे देखते हुए) आता हूँ।
मिलिट्री अंकल : साले पैसे वसूलेंगे।
तभी मैंने कुछ हिज़डो को आते देखा , ये हिज़दे भी न जाने क्यों ट्रेन मे ही वसूली करने चले आते हैं?
एक हिज़डा ( मुझे से) : ऐ राजा कुछ देना ।
मैं इनका इतजाम पहले से ही कर के चलता हूँ पाँच का नोट ऊपर वाली जेब मे ।
मैंने पाँच को नोट उनकी तरफ़ बढाया पर वो इतने पर नही मन और कस के मेरे गालों को खीच लिया । मुझे इस बात का एहसास लंबे समय तक गलों मे दर्द के साथ होता रहा ।
हिज़दों ने खैर सब से कुछ न कुछ वसूली की और चले गए, उसके बाद मेरे साथ मे बैठे हुए बैसहब मे कुछ पुराणी कहानी सुनानी सुरु की । कि एक बार कैसे उनके दोस्तों ने और उन्होंने मिलकर हिज़डो को परेशां कर लिया था ।
ऐसा खैर हमेशा ही होता है कि कोई न कोई हिज़डो के जाने के बाद ही अपनी मर्दानगी दिखता है ।
मैंने आपनी पर्स से सारे पैसे निकले और अलग कर के रख लिए , अब पर्स मे केवल १७० रुपये बचे थे । मैंने मिलिट्री अंकल को मेरा सामान देखने को बोला और RPF वालों से मिलने चल दिया ।
अब हम वहा थे जहाँ से स्लीपर कोच ख़तम होता था और आगे का रास्ता बंद था ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्यों चढा तूमैंने मन किया था न।
मैं: वो मैं सर जी से पूछ कर चढा था ( दूसरे वाले RPF के जवान कि तरफ़ मैं इशरा करते हुए बोला)
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : वो कौन हैं? मुझ से पूछना था न ।
मैं: सॉरी सर जी ।
क्या करता जब काम हो तो गधे को भी सर पर चढाना पड़ता है , यही सोच कर मैं सर जी सर जी बोले जा रहा था और वो मुझ पर चढाते जा रहा था ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साली आगे भरूच मे तेरे को थाने मे दे दूंगा तभी साले समझ आएगी ।
R P F का जवान (४० वर्स ) : जाने दो साहब बच्चा है।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : क्या बच्चा है । एक तो बिना टिकट है ऊपर से स्लीपर मे चल रहा है ।
मेरी तरफ़ घूरते हुए वो बोला ..........
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : एक झापड़ मरूँगा दिमाग सही हो जाएगा और ट्रेन का सफर हमेश एके लिए भूल जाएगा ।
अब तो मेरा खून खौल रहा था , मन मे आ रहा था साले को ट्रेन से धकेल दूँ , मैं इतनी देर से सर जी सर जी बोले जा रहा था और वो मुझे मरने कि बात करने लगा था । खैर मैंने खुद को बहुत कंट्रोल किया , और कुछ नही बोला ।
मैं: सर जी वैसे तो मेरे पास सूरत तक का टिकट है , और मैं टी टी से मिलकर आगे बढ़वा लूँगा , रेलवे मे तो ये नियम है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : साले हमको नियम समझाता है । कहा है तेरा सामन ?
मैं: सर जो वो तो वहा रखा है (कोच के दूसरी साइड इशारा करते हुए मैंने बोला ) ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साले चोरी कर लेगा यहाँ तो कौन जवाब देगा , तेरे जैसे बहुत चोर देखें है हमने । अच्छे अच्छे कपड़े पहन कर चोरी करती है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) ( दूसरे RPF वाले से ) : दो डंडे दो सही हो जाएगा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : जा जाकर तेरा सामान ले कर आ ।
और मैं उधर से चल दिया , अब उनको इतना विश्वास था कि मैं सामान ले कर ज़रूर आऊंगा । और मैं भी समझ चुका था कि इनको रुपये चाहिए थे ।
मैंने तय कर लिया था कि मैं टी टी को मिलकर टिकट बनवा लूँगा पर इनको पैसा नही दूंगा । मैंने मिलिट्री अंकल के पास जा कर अपना सामन उठाया और उनको बोला मैं टी टी के पास जा रहा हूँ और टी टी को खोजने लगा । अंत मे मुझे टी टी स्लीपर कोच १ पर मिला ।
मैं बड़ी ही शालीनता से टी टी को .................
मैं: सर मेरे पास ये टिकट है ( अपना सूरत तक का टिकट दिखाते हुए ) आप प्लीज़ इसको वडोदरा तक बढ़ा दीजिए ।
टी टी : पर क्यों?
मैं: सर जी मुझे वडोदरा तक जाना है ।
टी टी : पर ये तो ऐ सी का टिकट है , इसको नही बढ़ा सकता ऐ सी से ही बढेगा ।
मैं: तो मैं क्या करूँ।
टी टी : क्यों? क्या प्रॉब्लम है ।
मैं: वो कुछ RPF के जवान परेशां कर रहे है ।
टी टी : तुम्हारा सामान कहा है ।
मैं: सर बस इतना ही है ( समान कि तरफ़ इशारा करते हुए मैं बोला)
टी टी : तुम मेरे साथ आ जाओ , कोई कुछ नही बोलेगा।
मैं: ठीक है ।
टी टी : ऊपर जाकर सो जाओ ( उसने ऊपर कि बर्थ कि तरफ़ इशारे के के साथ बोला)
मैं: ओ के , पर मैं कैसे जनुगा कि वडोदरा आ गया ।
टी टी : मैं तुमको जगा लूँगा ।
मन ही मन मैं सोचने लगा कि टी टी कितने रुपये लेगा , और निष्कर्ष निकला कि १०० रुपए तो जरुर ही लेगा।
अब ट्रेन भरूच स्टेशन तक पहुँच चुकी थी , ट्रेन स्टेशन पर खड़ी ही थी मुझे कुछ जनि पहचानी आवाज़ सुनाई दी । उन्ही RPF के जवानों की ।
एक जवान दूसरे से (शायद कम उम्र वाला ज्यादा उम्र वाले से ) : लगता है लड़का उतर गया ।
दूसरा : हाँ उतर ही गया होगा ।
पहला : ज्यादा डरा दिया लगता है उसको ।
दूसरा : जाने दो सर कोई और मिल जाएगा ।
तभी टी टी जी भी वहीँ आ गए , और मैंने ऊपर से चुपके से नीचे देखा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : साहब ( टी टी से ) एक लड़का था बिना टिकट लगता है उतर गया ।
टी टी : अच्छा ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हम यहीं बैठ जाए।
टी टी : हाँ बैठ जाओ , पर एक सीट छोड़ देना वडोदरा से नया टी टी आएगा ।
R P F का जवान ( 40 वर्स ) : ठीक है वो तो छोड़ देंगे ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हाँ एक सीट छोड़ देंगे ।
और इसके बाद टी टी कहीं चला गया । तभी वहां एक बुड्डा आदमी आ गया ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : टिकट है ।
बुड्ढा : नही साहब बस यहीं आनद तक जाना है ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : तो क्या ऐसे ही जाओगे बाबा ।
बुड्ढा : नही साहब आप जैसे कुछ अच्छे लोग मिल गए है साथ मे चले जायेगे ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : चलो कुछ मेहनताना तो दे दो जाने का ।
बुड्ढा ( जेब से ५० की नोट निकलते हुए) : साहब बस यही है रख लो। आप जैसे देवता मिल जाते है तो काम हो जाता है ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हम तो हैं ही जनता की सेवा के लिए ।
तभी टी टी भी आ गया और मुझे आवाज़ दी ।
टी टी : बेटा नीचे आ जाओ ।
मैं: वडोदरा आ गया क्या?
टी टी : हाँ बस आ ही गया ।
मैं: ओ के ।
और मैं नीचे आ गया , और मेरे नीचे उतरने के साथ ही ...............
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : सर यही लड़का है बिना टिकट ।
टी टी ( झल्लाते हुए) : कौन कहता है ये बिना टिकट है , और तुम कौन होते हो टिकट देखने वाले ।
(मेरी तरफ़ देखते हुए टी टी ) बेटा बैठों तुम किसी से डरने की जरुरत नही है ।
और मैं उन दोनों RPF के जवानों के बीच मे बैठ गया ।
कुछ देर मे टी टी टॉयलेट चला गया और उन दोनों को मौका मिल गया।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) दूसरे से : सब तुम्हारी वजह से हुआ है कह था मत चड़ने दो इसको ।
R P F का जवान ( ४० वर्स ) : हाँ , ..... ( मेरी ओर देखते हुए) कितना दिया है टी टी को ।
मैं: कुछ नही ।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : कुछ तो दिया होगा या तुम्हारे गाँव का है। या लालू है जिसको चाहेगा उसको बैठायेगा ।

मैं: शायद अच्छे आदमी है।
R P F का जवान ( ५५ वर्स ) : हाँ भाई कुछ दे दिया होगा तुमने तो अच्छे है ही।
तब तक टी टी जी भी आ गए।
टी टी : बेटा वो मेरा बैग उधना और मेरे साथ आ जाओ वडोदरा आ गया ।
ट्रेन ने स्पीड कम कर दी थी , और धीरे धीरे वडोदरा स्टेशन से अंग्रेजी मे एनौन्सेमेंट भी सुनाई देनी लगी थी कि कछ एक्सप्रेस प्लेट फॉर्म नम्बर ३ पर आ चुकी है ।
हम दोनों ( मैं और टी टी जी ) साथ साथ ट्रेन से उतरे और उसके बाद...
टी टी जी : अब तुम बहार कैसे जाओगे, चलो मैं तुम्हे बहार तक छोड़ देता हूँ।
मैं: धन्यवाद् ।
और हम दोनों सीढियों से ऊपर चढाने लगे।
मैं: सर आपका नाम क्या है ।
टी टी जी : क्या करोगे नाम जान कर ।
मैं: सर थैंक यू तो बोल दूँ।
टी टी जी : उसके लिए नाम कि क्या जरुरत है । क्या नाम के आगे पीछे ठनक यू लगना है।
मैं: नही ।
टी टी जी : तो ऐसे ही बोल दो ।
और मैंने उनको थैंक यू बोला और उन्होंने मुझे स्टेशन के बहार तक छोड़ दिया ।
कितना अजीब सा सफर था ये जहा दुनिया का हर रंग देखने को मिला , एक वो टी टी जी भी थे जिन्होंने निःस्वार्थ भावः से मेरी मदद कि और एक वो देश के जवान भी थे जो ख़ुद के जेबे भरने के लिए उनका कर्तव्य भूल गए थे ।
चलते चलते मैंने वडोदरा स्टेशन को टाटा किया और ऊपर वाले का शुकिया ।
और ऑटो पकड़ कर मैं बी ३२, अरविन्द सोसाइटी को निकला पड़ा............














Sunday, November 2, 2008

शाहरुक खान




आज शाहरुक खान जी का जन्मदिन है और सारा हिंदुस्तान या यूँ कह ले की सारे विश्व उनके फैन उनको उनके ४३ वर्ष पूरे होने की बधाई दे रहे है ।

वैसे मैं भी शाहरुक जी का बहुत बड़ा फैन हूँ , और उनको मेरी तरफ़ से भी जनादीन की ढेर साडी बधाइयाँ । विअसे मैंने सर की लगभग सभी फिल्म देखीहै पर उन्होंने मेरे हिसाब से जो बेहतरीन काम इंडस्ट्री के लिए किया है उसका मूल्य चुकाना बॉलीवुड के लिए नामुमकिन है ।

बादशाह खान फर्श से अर्श तक पहुंचे है मेरे हिसाब से फ़िल्म इंडस्ट्री me बिना किसी पहचान वाले के ( god father ) के इस मुकाम तक पहुँचाना उनका determination , passion और hard work को बताता है जो पाने आप मे एक मिसाल है ।

सर आपको इस बात की भी ढेरों बधाइयाँ ।

भगवन करे आप को लम्बी उम्र मिले और आप यूँ ही हमारा मनोरंजन करते रहे ।

Friday, October 24, 2008

दीपावली की अनेकों शुभकामनाये















मुझे पढ़ने वालों को मेरी तरफ़ से दीपावली कि ढेर सारी शुभकामनायऐ, ईश्वरहमारे देश को और उन्नतशील और संपन्न बनाये । जय हिंद !!!


आइये हम सब मिलकर भगवान् गणेश की पूजा करें ।


जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।
एक दंत दयावंत , चार भुजा धरी माथे पर तिलक सोहे , मुस कि सवारी पान चढ़े , फूल चढ़े , और चढ़े मेवा लडूँ का भोग लगे , संत कारे सेवा ।


गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।

अनधन को आंख देत ,कोधीन को काया बझान को पुत्र देत , निर्धन को माया


सूर्य शाम शरण ए , सफाल कीजे सेवा ।
जय गणेश , जय गणेश , जय गणेश देवामाता जाकी पारवती , पिता महा देवा ।

अंत मे एक बार फ़िर से

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन मे एक नई रौशनी लाये बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दिवाली के इस पवन अवसर पर ।

आपका मनीष त्रिपाठी

whatever you want



You can call me a sinner
You can call me a saint
Celebrate me for who I am
Dislike me for what I ain't
Put me up on a pedestal
Or drag me down in the dirt
Sticks and stones will break my bones
But your names will never hurt
I'll be the garden
You be the snake
All of my fruit is yours to take
Better the devil that you know
Your love for me will grow
Because
This is who I am
You can
Like it or not
You can
Love me or leave meCus I'm never gonna stop

Wednesday, October 22, 2008

एक और ख़त

प्रिय .........,
कल रात जब मैं सोने गया तो सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हारा चेहरा मेरी आखों मे था मेरी नींद को न जाने कब और कैसे तुमने चुरा लिया पता ही नही चला। अब मैं उस पतंग की तरह हूँ जिसकी डोर तुम्हारे पास है न जाने कब और क्यों तुम मुझे उस डोर से खुद तक खीच लेती हो और मैं बिना किसी विरोध के तुम्हारे पास चला आता हूँ अब तो मेरे आसमा मे न तो दूसरी पतंग है न ही दूसरी कोई डोर जो कुछ है मैं और तुम ही हैं । मेरी तुमसे बस इतनी सी गुजारिश है कि तुम मुझे कुढ़ से मत छोड़ देना नही तो मैं न जाने कहा और किस आसमान मे उड़ता रहूँगा।

अच्छा लगा कल रात तुमसे फ़ोन पर बात करके, मुझे पता है कि आज भी हम फ़ोन पर बात कर सकते थे लेकिन मुझे लगा कि भावनाओ को व्यक्त करने के लिए आज के युग मे भी पेन और पेपर से अच्छा कोई साधन नही है । ख़त मे लोग एक दुसरे का चेहरा भी देख लेते है अब मुझे लगता है कि ये बात सच है। इससे पहले ऐसा कभी महसूस नही हुआ । अब तो हर वक्त तुम्हारा ख्याल रहता है हर वक्त ।

कोलेज ख़तम होते ही मैं फिर से कोलेज सुरु होने का इंतज़ार करने लगता हूँ । बातें अभी और भी है जिन्हें मैं अभी नही बताना चाहता , पता नही तुम्हे मेरा ख़त लिखना कैसा लगे।
ढेर सरे प्यार के साथ ख़त लिखना बंद करता हूँ ।

तुम्हारा..............................

Monday, October 20, 2008

कुछ मैं और कुछ वो..९ ( आखिरी मुलाक़ात)




वैसे तो दिल्ली का ट्रिप अच्छा रहा पर पूरे समय मैं अपनी बेवकूफी पर पछताता रहा। और शायद बनारस पहुँच कर मैडम को भी लगा होगा की अगर मनीष यहाँ होता ज़रूर पूरा बनारस घूमता शायद ये मेरे दिल की आवाज़ थी कि अगर मैं वहां होता तो हम पूरा बनारस साथ घूमते।


DAY ४२ (शायद)
G.T .Road के दूसरी तरफ़ ..... रेस्टुरेंट के सामने
9:20 AM
आज भी मौसम काफी ज़्यादा ठंडा था बल्कि शायद आज का दिन हो मेरे लिए पूरी तरह से ठंडा होने वाला था , पर इस बात का एहसास मुझे अभी नही था । मैं तो आज भी वैसे ही रोज़ कि तरह खुशी खुशी G।T.Road तक पहुंच जाना चाहता था ।
मैडम: मनीष कैसा रहा तुम्हारा Exam ।
मैं: ठीक नही हुआ , मैंने कोई तयारी नही कि थी । आपका कैसा हुआ ?
मैडम: मेरा Exam तो अच्छा हुआ।
इसके बात पता नही क्यों वो कुछ देर तक चुप सी हो गई ?
मैं: क्या हुआ?
मैडम: कुछ नही , आज तुम्हारी लास्ट क्लास कब ख़तम हो रही है ।
मैं: आज तो last period तक क्लास है ।
मैडम: ठीकहै, चलो बाद मे मिलते हैं तुमसे कुछ कहना है।


उन्होंने दाई और से आती कोलेज बस को देखते हुए कहा और बस कुछ ही पल मे वो बस पर चढ़ कर चली गई । आज उनका चेहरा कुछ परेशान लग रहा था शायद अगर वो यही बात खुशी से बोलते तो मैं कुछ और सोच रहा होता , लेकिन बात अहम् और गंभीर लग रही थी । और मैं भी परेशान हो गया था ,न जाने कैसे कैसे ख्याल मेरे दिमाग मे आने लगे थे । किसी तरह से कोलेज ख़तम होने पर मैं कोलेज के गेट के बहार मैडम का इंतज़ार करने लगा , आज विवेक से मैंने बाइक मांग ली थी ।


5:00 PM कोलेज के गेट पर ................
मैडम मुझे मेरी ओर आती हुई नज़र आई और मैंने उनके अपने साथ बीके पर चलने को इनवाईट किया । वो बेहिचक साथ चलने को तैयार हो गई थी।
हम बिना बात किए हुए रेस्टुरेंट के सामने तक आ चुके थे इस बात का कारण मुझे नही पता कि ऐसा क्यों हुआ ?
रेस्टुरेंट के सामने
मैडम: मनीष तुम्हे भूख तो नही लगी ।
मैं: हाँ कुछ कुछ तो लगी है ।
मैडम : चलो चल कर कुछ खाते है।
मैं: ठीक है चलिए।
मैडम: चलो ।


रेस्टुरेंट के अन्दर ... सीडियां उताकर कर नीचे
बिल्कुल ideal date का महाल था । पर मुझे कुछ अजीब सा लग रहा था । हलकी हलकी रौशनी चरों ओर फैली हुई थी , गाना भी महाल के मुताबिक ही बज रहा था ....
प्यार को हो जाने दो...
प्यार मे खो जाने दो
इंतजार किसा है .... ऐतबार किसका है ...
अभी न हुआ तो फ़िर कभी नही कभी नही ...
ला ल ला ... ला ल ला...


मैडम: क्या पसंद है?
मैं: जो बोलो वही ।
मैडम: पिज्जा .....
मैं: ओके ।
मैडम: वेटर वन गार्लिक मीडियम पिज्जा विद एक्स्ट्रा चीज़ एंड वन कोक ।
मैं: एंड टू ग्लासएज ।
वेटर : ओके मैडम , स्माल वेट ऑफ़ १० मिनट।
मैं: कानपूर के वेटर भी अच्छी इंग्लिश बोलने लगें है ।
मैडम: हाँ ।
मैं: ( माहौल को समझाते हुए) आप कुछ सुबह बोल रहीं थी ।
मैडम: हाँ ।
मैं: क्या?
मैडम: देखो मनीष मैं जानती हूँ कि तुम्हारे मन मे क्या चल रहा है । पर ये सब नही हो सकता , हाँ रही फ्रेंडशिप कि बात तो वो हमारी है । मैं तुम्हारी भावनाओ कि कद्र करती हूँ , मुझे भी तुम्हारा साथ अच्छा लगता अह पर हर चीज़ कि एक लिमिट होती है ।


एक साँस मे इतनी बात बोल दी उन्होंने कि मैं कुछ बोल ही नही पाया ।


मैडम: तुम समझ रहे हो न मैं क्या बोल रही हूँ ।
मैं: हाँ ।
मैडम: अभी पढ़ाई पर दिमाग लगाओ ।
मैं: हाँ
मैडम: एक बात और मैं तुम्हे टॉप करते हुए देखना चाहती हूँ।
मैं: ओके
मैडम: मनीष मैं अब यहाँ से जा रहीं हूँ कल मेरा लास्ट डे है ।
मैं: क्या ?
मैडम: हाँ कुछ दिन पहले मेरा DRDO (Defence Research and Development Organisation ) का रिजल्ट आया है और अब मैं पुणे जा रही हूँ ।
मैं: congrats...
मैडम: थैंक यू । और तुम अपना ख्याल रखना ।


फ़िर हमने शान्ति से पिज्जा खाया , और अपने अपने घर वापस आ गए पर चलने से पहले चलते चलते उन्होंने मेरा हाथ अपने दोनों हाथ से पकड़ कर बोला मनीष अपना ध्यान रखना । यही मेरी मैडम से आखिरी मुलाक़ात थी क्योकि मैं जान कर अगले दिन कोलेज नही गया था ।

मेरे रूम पर शाम 6:15 PM
विवेक: भाई अब तुम शर्त जीत गए , ओए प्रवेन्द्र चलो पैसे निकोले पार्टी है ।
मैं: रहने दो पार्टी मैं दे दूंगा , अभी मेरी तबियत ठीक नही है ।
मैं अपने रूम मे चला आया और दिवार पे लिख दिया " i have to do for somebody" और फ़िर मैंने पुरी मेकेनिकल ब्रांच मे उस साल टॉप किया और अपना वादा निभाया ।
शायद अब मेरी कहानी ख़तम हो चुकी है अगर कभी उनसे मुलाक़ात नही हुई तो वैसे मेरे पास उनका email id होते हुए भी मैंने कभी उनको मेल नही की




चेतावनी :
इस कहानी के कुछ पात्र और घटनाएँ काल्पनिक है जिसका किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से कोई सम्बन्ध नही है

Saturday, October 18, 2008

कुछ मैं और कुछ वो.....८




ऐसे ही बेहतरीन कुछ दिन मेरी लाइफ मे आए , लेकिन इन बेतरीन दिनों के साथ साथ End Semester Exmas भी उतनी ही तेजी से आ गए। और अबतक मैंने कोई खास पढ़ाई नही की थी और करता भी कैसे पढ़ाई के लिए टाइम ही नही मिलता था । उन दिनों कुछ दोस्त PSUs के फार्म फिल कर रहे थे और मेरे कोलेज के कुछ नए टीचर्स भी । मैंने बड़ी मेहनत से पता कर लिया की निमिषा मैडम भी BHEL का फॉर्म भर रही थी , और बातों ही बातों मे उन होने मुझे यह भी बता दिया की वो दिल्ली मे PSUs के EXAMs देना प्रेफेर करती थी । हालकी मैं कभी भी PSUs की जॉब प्रेफेर नही करता था लेकिन मैडम ने फॉर्म डाला था तो मैंने भी फॉर्म भर दिया । बनारस सेंटर होते हुए भी मैंने दिल्ली सेंटर डाला । मैं बहुत खुश था की ट्रेन मे साथ जाने को मिलेगा ।



DAY40 (शायद )
रात 11:00 PM प्लेट फॉर्म नम्बर ५ , कानपूर रेलवे स्टेशन



मैं और मेरे दोस्त साथ मे कुछ सर लोग और कुछ मैडमें प्लेट फॉर्म नम्बर ५ पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे ।
मैं एक बुक स्टाल पर खड़ा कुछ किताबें पलट रहा था , तभी प्रवेन्द्र आया ।



प्रवेन्द्र: अबे तुम्हारी मैडम आ गई ।
मैं : हाँ पता है
प्रवेन्द्र : अबे बात नही करोगे क्या ।
मैं: सेल देखता नही है वो साला भावेश ( टीचर ) कब नही नही हट रहा । कोलेज मे भी हमेशा चिपका रहता है है और यहाँ भी ।
प्रवेन्द्र : अभी चला जाएगा
मैं: क्या चला जाएगा । वो जाएगा तो कोई और आएगा साला ऐसा लगता है की सारी दुनिया को वही आज काम है
प्रवेन्द्र: तो तुम बाद मे मिल लेना ।
मैं: हाँ यार बाद मे मिलूँगा अभी जरा कोच तो कन्फर्म कर लूँ ।
तभी रेलवे द्वारा उदघोषणा हुई ।


उदघोषणा : (बड़े ही मीठे स्वरों मे ) यात्रीगण कृपया ध्यान दे,गया से चल कर को नई दिल्ली जाने वाली 2397 अप MAHABODHI EXP कुछ ही समय ने प्लेटफॉर्म नम्बर पाँच पर आ रही है ।



प्रवेन्द्र : अबे चल सब साथ हो लेते है।
मैं: हाँ चल , ................ अच्छा तू चल मैं आ रहा हूँ ।
प्रवेन्द्र : ये सब बाद मे कर लेना ।
मैं: अबे देख तो लूँ किस तरफ़ जा रहीं है ।
प्रवेन्द्र ; अच्छा देख लेते है , लेकिन यार वो तो अभी भी वहीँ खड़ी है ।
मैं: सब तुम्हारी तरह जल्दी बजी नही करते.......



उदघोषणा : (बड़े ही मीठे स्वरों मे ) यात्रीगण कृपया ध्यान दे,गया से चल कर नई दिल्ली को जाने वाली 2397 अप MAHABODHI EXP कुछ ही समय ने प्लेटफॉर्म नम्बर पाँच पर आ रही है ।


प्रवेन्द्र : चल ।


मैं : तू चल मैं आता हूँ।
प्रवेन्द्र : ठीक है मैं तो चला ।
मैं वही खड़ा था उसी बुक स्टाल पर , बुक वाले ने भी पूछ लिया भइया कुछ लेना है तो रुको नही तो कोई किताब मत खोलो ।
मैं: (झल्लाते हुए ) INDIA TODAY दे दो।



मैंने जेब से १० का नोट निकाल कर उसे दिया तब तक ट्रेन की आवाज़ सुने दी ॥पों ..................पों , असा लगा जैसे भूचाल आ गया हो । पर मैडम अभी भी वही खड़ी थी बिना किसी Reaction के और साथ मे मिस्टर भावेश भी थे , कई बार कोलेज मे इनके चर्चे सुनने को मिल चुके थे । पर मुझे ख़ुद पर मिस्टर भावेश से ज्यादा विस्वास था ।



अभी मुझे ख़ुद की काबलियत पर शक होना सुरु ही हुआ था कि ....



उदघोषणा : (बड़े ही मीठे स्वरों मे ) यात्रीगण कृपया ध्यान दे, नईदिल्ली से चल कर मुज़फ्फर पुर को जाने वाली 4006 अप LICHCHAVI EXP कुछ ही समय ने प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर आ रही है ।
और मैंने देखा कि निमिषा मैडम ने मेरी ओर नज़रे गुमाईऔर इशारे से चलने को बोला । फ़िर



उदघोषणा : (बड़े ही मीठे स्वरों मे ) यात्रीगण कृपया ध्यान दे, नईदिल्ली से चल कर मुज़फ्फर पुर को जाने वाली 4006 अप LICHCHAVI EXP कुछ ही समय ने प्लेटफॉर्म नम्बर चार पर आ रही है ।



मैं अब समझ चुका था मामला उल्टा हो गया है । उनके पास बनारस की टिकेट थी और मेरे पास दिल्ली की अब क्या किया जा सकता था, अब तो ट्रेन भी छुटने वाली थी ।



थोडी देर बाद का नज़ारा कुछ इस तरह था मैं एक ट्रेन की खिड़की पर और वो दुसरे ट्रेन की खिड़की पर ........ दो पल रुका ख्वाबों का कारवां और फ़िर चल दिए तुम कहाँ........ हम कहाँ ।
हम केवल एक दूसरे को सी ऑफ़ कर सके पर मेरे दोस्तों को पूरी रात मेरा मजाक उड़ने का अच्छा मसाला मिल गया था ।




Friday, October 17, 2008

कुछ मैं और कुछ वो ...७




DAY 31 (शायद)
आज शायद मेरी किस्मत कुछ अच्छी थी जैसे ही मैं उनके घर के बहार से गुजरने वाला था कि उनके घर का गेट खुला । और वह रे मेरी किस्मत............... दादी जी बहार निकली । अमीन अपनी चलने कि स्पीड एकदम कम कर दी , ये भगवान् भी कभी कभी गेम करता है दादी जी जैसे ही गेट के अन्दर घुसी , कि अन्दर से मदेम कि एंट्री हुई बिल्कुल "मैं हूँ ना " कि सुस्मिता कि तरह । सुस्मिता ( मैं हूँ ना) से कम्पयेर करने के पीछे भी मेरा एक लॉजिक था । एक तो मैं शाहरुक खान जी का बहुत बड़ा फैन हूँ दूसरा सुस्मिता जी ने उस फ़िल्म मे टीचर का किरदार निभाया था । अगर ये कोई फ़िल्म होती तो मैं भी director से बोल कर इस सीन मे एक मस्त सा गाना डलवा देता । मैंने अपनी स्पीड अब एकदम से बढ़ा दी और जल्दी से उनके साथ हो लिया।




मैं: गुड मोर्निंग मैडम

मैडम: गुड मोर्निंग मनीष ।

मैडम: कल तुम नही आए।




अब मैडम ये भी ध्यान रखने लगी थी की मैं कब कोलेज नही गया । वाह ! मनीष वाह! मैंने ख़ुद ही अपनी पीठ थपथपाई ।




मैं: हाँ कल मैं थोड़ा बीमार हो गया था।

मैडम: ठण्ड ज़्यादा है थोड़ा ध्यान रखा करो ।

मैं: हाँ



अब हम वहा तक पहुच चुके थे जिस स्थान ने हमे मिलवाया था G.T .Road के दूसरी तरफ़ ..... रेस्टुरेंट के सामने ।


G.T .Road के दूसरी तरफ़ ..... रेस्टुरेंट के सामने
9:20 AM
मैं: वो मैंने फोटो ग्राफ्स दिए थे दादी जी को आपको मिल गए।
मैडम: हाँ मिल गए थे और मैंने मीत को दे भी दिए थे ।
मैं सोचने लगा था की शायद निमिषा मैडम ने मेरी फोटोग्राफ्स देखी हो मैं कुछ बोलता उसे पहले ही
मैडम: फोटोस अच्छी थी , उनको देख कर लग रहा था तुम अच्छी एक्टिंग करते हो ।
मैं:थैंक यू । आपकी बस आ गई ।
मैडम: हाँ चलो मैं चलती हूँ ।


मीत मैडम और सुदेशना मैडम दोनों बस मे बायी तरफ़ पीछे खिड़कियों वाली सीट पर बैठी थी , जैसे ही उन्होंने मुझे देखा आपस मे कुछ बात करने लगी और तो और मीत मैडम मुझे घूरती उससे पहले मैंने अपनी नज़र नीची कर ली ।

कुछ मैं और कुछ वो ..६




दो दिन बाद .............



DAY 30 (शायद )
सुबह सुबह यही कोई 8:30 AM , मैंने आज तय किया था की आज कोलेज नही जाऊंगा , कोई खास क्लास भी नही थी, मेरे कोलेज न जाने के पीछे भी एक लॉजिक था जो पिछली रात के वजह से था। कल रात मैंने मैडम को फ़ोन किया था ।



पिछली रात
DAY 29 ( शायद)



लगभग रात 9:00 बजे । ठण्ड मे कांपते हुए , हमारे घर ( कानपुर मे जिसमे मैं और मेरे दोस्त रहते थे ) की छत पर , मैं पूरी तरह से ठण्ड का आनंद ले रहा था पर असल मे मैं ठण्ड और घबराहट दोनो वजहों से काँप रहा था ।



रात पूरी तरह से काली थी चाँद मुझे देख कर मंद मंद मुस्कुरा रहा था । शायद चाँद तारों को पता था की मेरे मन के अन्दर किस तरह की भावनाए सागर ली लरों की तरह हिलोरे भर रही थी । जब मैंने मैडम से उनका फ़ोन नम्बर माँगा था तब भी इतनी घबराहट नही हुई थी जीतनी मुझे उन्हें उस दिन फ़ोन करने से पहले हो रही थी ।
कभी घड़ी देखता तो कभी छत से दूसरो के कमरों मे देख कर टाइम पास कर रहा था लेकिन अभी तक फ़ोन करने कि हिम्मत नही हुई थी ।



9:45PM
अब तक तो मेरे हाथ बर्फ कि तरह जम रहे थे मुझे 7-8 degree तापमान मे खुली छत पर घुमाते हुए ४५ मिनट से भी ज्यादा हो चुका था अब तो घाल भी टमाटर हो रहे थे , और मैंने बड़ी हिम्मत करके फिल्मी स्टाइल मे अपनी फिल्मी हेरोइन माननीया एंजलिना जोली जी को फ़ोन लगाया ।



मोबाइल फ़ोन कि घंटी बजते ही ...........
फ़ोन: ट्रिंग ट्रिंग.......
मेरा दिल : जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिह लोग उजागर
राम दूत अतुलित बलधामा
........................................



अभी मेरा मन तरीके से डर को भगा नही पाया था कि दूसरी तरफ़ से फ़ोन से आवाज़ आई ।



मैडम: हैलो
मैं: हैलो
मैडम: कौन ?
मैं: मैं मनीष ।
मैडम: बोलो मनीष ।
मैं: आ..आप कल से को... कोलेज नही आई ।
मैडम: हाँ घर आ गई थी कुछ काम था । और तुम कांप क्यों रहे हो?
मैं: वो ॥ वो ठण्ड लग रही है ।
मैडम: क्या कहीं बहार हो ?
मैं: नही छत पर आया हूँ सोचा कि आप से पूछ लूँ कि आप कि तबियत तो ठीक है न।
मैडम:( हँसते हुए ............ । ) चलो मैं ठीक हूँ तुम जाओ नीचे नही तो मुझे तुम्हे फ़ोन करके पूछना पड़ेगा कि तुम तो बीमार नही हो।
मैडम: क्या हुआ? कल दोपहर तक कानपुर आ जाउंगी और परसों से कोलेज।
मैं : ओके बाय बाय
मैडम: गुड नाईट । जाओ सो जाओ



और उन्होंने फ़ोन काट दिया , मेरे आस पास का तापमान अचानक से २० डिग्री तक पहुँच गया था मौसम बहुत अच्छा लगने लगा था । मैं इसी मस्ती और सोच विचार मे १५ मिनट तक छत पर और रुक गया था ।



वापस
DAY 30 (शायद)
8:30 AM
विकास: अरे सर जी उठिए ।
मैं: अरे यार सर मे दर्द हो रहा है ।
विकास: क्यो? कोलेज नही चलाना है
मैं: नही मेरी तबियत नही ठीक है ।
प्रवेन्द्र : कल रात तुम कहाँ गए थे ।
मैं :वही तो भुगत रहा हूँ। यार मत जगाओ नींद आ रही है और फीवर भी है ।
पूरा शरीर दुःख रहा था और सच मे बुखार हो गया था , मैं सोच रहा था कि अगर जल्दी बात करली होती तो ये दर्द न सहना पड़ता । खैर प्यार मे हर दर्द मीठा लगता है बस यही सुकून था ।
तभी ॥
दीपक: (अपने स्टाइल मे केवल अंडर गारमेंट्स मे भागता हुआ ) क्या हुआ सर जी ।
मैं: साले ले लो । इंतना दर्द है ऊपर से तुम मेरे ही ऊपर कूद रहे हो ।
दीपक: सॉरी सर।
मैं: (नाराज़ होते हुए ) क्या बक... ( गली) है , तुम अभी जाओ ।



आज फ़िर सुबह 9:20 मिनट हो गए थे और सभी धीरे धीरे जा रहे थे मुझे सिर्फ़ छोड़ कर मैं अपनी करनी पर भुगत रहा था। पर एक बात का सुकून अभी भी था कि आज मुझे जी टी रोड कोई मिस नही करेगा ( असल मे जस्ट इसका उल्टा)। मैं किसी तरह से नहा धोकर कुढ़ को शीशे मे अच्छी तरह से देखकर फ़िर सो गया । असल मे अगर आप ख़ुद से ज्यादा सुंदर इंसान को प्यार करे दो शीशा आपका अच्छा दोस्त हो जाता है ।



दोपहर तक तबियत मे कुछ सुधर महसूस होने पर मैंने सोचा कि अब क्या किया जाए । तभी ख्याल आया कि मीत मैडम ने मुझसे कुछ फोतोग्रप्स मंगवाए थे । मैंने अपनी अलमारी से एल्बम निकला और उसमे से function कि अच्छी अच्छी फोटोस अलग कर ली अब उनमे भी अपने प्ले कि अलग कर दी और हर फोटोस के पीछे बहुत अच्छे अच्छे कमेंट्स लिख दिए असल मे मैंने सोच लिया था कि ये फोटोग्राफ्स मैं निमिषा मैडम के हाथो ही मीत मैडम तक पहुचवाउंगा । और ये भी सोच लिया कि एक बार और कल कि सुबह जी टी रोड को अलविदा कहा जाए ,प्यार मे हिन्दी उर्दू के बहुत क्लोसे हो जाती है तो मैं भी थोड़ा थोड़ा उर्दू मे भी सोचने लगा था ।


रात 8:30 बजे
मैडम के घर के बहार
मैं घर कि बेल बजाते हुए इस उम्मीद मे कि मैडम दरवाजा खोलने आएँगी । पर हुआ खुदा को कुछ और ही मंजूर था ( उर्दू...........................) ।


कौन है .... एक लडखडाती हुई आवाज़ सुनाई दी ।



मैं: दरवाज़ा खोलिए ।
अन्दर से एक बूढी दादी निकली और जैसे उन्होंने मेरी सारी आशाओं पर उन्होंने जाडे कि रात मे ठंडा पानी डाल दिया हो ।
दादी जी : क्या है ?
मैं: वो निमिषा मैडम है ।
दादी जी : हाँ है ।
मैं: क्या मैं मिल सकता हूँ
दादी जी : क्या काम है वो ऊपर रहती है ।
मैं:वो कुछ फोटोस देने थे उनको ।
दादी जी : अच्छा फोग्रफर हो । पैसे लेने है ।
मुझेतो ऐसा लगा कि जैसे किसी ने मेरी काबलियत पर शक किया हो । खैर मैं तो इस इंतज़ार मे था कि शायद ऊपर जाने को मिले ।
मैं: नही मैं उनका स्टुडेंट हूँ
दादी जी : फोटोस दो और जाओ ।
मैं: ठीक है ।



मैंने फोटोस दादी जी को दी और दुखी मन से वापस आ गया , एक अच्छा काम मैंने किया था कि सारी फोटोस को लिफाफे मे बंद कर के ( लिफाफा मैं चिपकाया नही था) और लिफाफे के ऊपर लिख दिया था कि फोटोस मीत मैडम को दे दीजियेगा मैं कल कोलेज आ नही सकूँगा। वैसे तो दादी जी ने मेरा सारा प्लान चौपट कर दिया था । मैं बस मैडम को देखना चाहता था और वो भी नही हो सका था ।



DAY 31 (शायद)
9:20 AM
......रेस्टुरेंट के सामने GT Road के दूसरी तरफ़ ..........................

Wednesday, October 15, 2008

कुछ मैं और कुछ वो .................५

9 : 20 AM
मैं अब कभी भी यहाँ तक पहुँचने मे देर नही करता था अक्सर मैं और प्रवेन्द्र साथ ही आते थे। आज भी हम दोनों साथ ही थे पर
शायद आज प्रवेन्द्र जल्दी जाने के मूड मे नही था जैसे वो हमेशा करता था और मैं सोच रहा था की काश ये जल्दी से जाए , अब तक उसने दो रूट नम्बर २ बसे छोड़ दी थी यही बहाना बना के कि उनमे भीड़ है , सच बात ये थी कि वो देखना चाहता था कि हम लोग ( मैं और मैडम ) क्या क्या बातें करते है ।
9 : 40 AM
मैं: अबे जाएगा नही क्या ?
प्रवेन्द्र : यार कैसे जाऊँ आज तो बसों मे बहुत भीड़ है ।
मैं : वो तो रोज़ होती है ।
प्रवेन्द्र : होती तो है लेकिन आज कुछ ज़्यादा ही है ।
मैं: साले तुम्हारा जाने का मन ही नही है। एक बात और मैडम आए तो दूर जाकर खड़े हो जाना यहाँ मत रहना।
प्रवेन्द्र: ठीक है ।
कोलेज जाने का केवल यही रास्ता था तो हमे लगभग हर कोई रोड पर खड़ा हुआ देखता था और अब तो कोलेज मे भी कुछ स्टूडेंट्स ने बोलना शुरू कर दिया था। खासकर वो लोग जो मुझे अच्छी तरह से जानते थे ।
लेकिन इन बातों का असर मुझ पर कभी नही पड़ा । मैंने कभी समाज के साथ चलने कि कोशिश नही कि थी मैं तो बस अपनी ही धुन मे मस्त रहता था । तभी तो एक बार अच्छा खासा धोखा खा चुका था ।
मैं: यार आज अभी तक मैडम नही आई, मेरी घड़ी मे तो 9:50 मिनट हो रहे है ।
प्रवेन्द्र : अबे आज छुट्टी पर होंगी ।
मैं: पता नही ।
प्रवेन्द्र : पता नही तो चलो कोई भी ऑटो कर के नही तो देर हो जायेगी
मैं: चलो चले ।
हमने एक ऑटो पर चढ़ गए । आज प्रवेन्द्र कुछ सीरियस लग रहा थातो मौंका देख कर मैंने पुछा
मैं: क्या हुआ कोई बात ?
प्रवेन्द्र: नही बस यूं ही ।
मैं: बोलो बोलो , पूर्वी से बात हुई क्या ?
प्रवेन्द्र : हाँ कल हुई थी ।
मैं: साले तो तुम अब बता रहे हो ।
अब जा कर मुझे समझ आया कि आज प्रवेंद्रे ने इतनी बसे क्यो छोड़ दी थी ? बात कुछ सीरियस थी ।
मैं: क्या हुआ ?
प्रवेन्द्र: कल वो ख़ुद मेरे पास आई थी और बोलने लगी कि तुम मुझे अब ईमेल मत करना ।
मैं: अबे यार कल से आज तक तूने नही बताया । चल छोड़ अब बता क्या हुआ?
ऑटो मे आज सिर्फ़ हमने दो ही बैठे थे ओ उसको मुझसे बात करने मे कोई दिक्कत नही हो रही थी ।
प्रवेंद्र्स: यार हुआ क्या मैंने भी बोल दिया ठीक है मैं नही करूँगा ।
मैं: तो अब ।
प्रवेन्द्र: तो अब क्या ? अब आका बूल रहे है कि वो ट्राई करेंगे।
आका ( AKA) मतलब अक्षत कुमार अग्रवाल (akshat kumar agrawal) प्रवेन्द्र के क्लास मेट और मेरे अच्छे दोस्त । आका थे ultimate बक... (हमारी लैंगुएज मे ) , बस जिस चीज़ के पीछे लग जाए उससे ही हासिल कर के छोड़ते थे । हमने कोलेज पहुँच ही गए थे और मेरे दिमाग से निमिषा मैडम के कोलेज से छुट्टी लेने वाली बात नही निकल रही थी । हांलाकि ये कोई बड़ी बात नही भी हो सकती थी पर प्यार मे घबराहट होने लगती है ।
मैं: प्रवेन्द्र यार कोलेज आ गया है इस मामले मे बाद मे बात करते है चल दौड़ क्लास छूट रही है प्रवेन्द्र: हाँ चल ।
प्रवेन्द्र दौड़ कर अपनी क्लास मे चला गया, पर मैं भी दौड़ा पर क्लास कि तरफ़ नही बल्कि electrical department के टीचर्स रूम कि तरफ़ ये देखने कि कहीं मैडम पहले तो नही आ गई , दिमाग ने न जाने क्या क्या ख्याल आ रहे थे कहीं उन्होंने अपना घर तो नही बदल दिया या कहीं वो लम्बी छुट्टी पर तो नही चली गई । मैं अभी electrical department के टीचर्स रूम तक पहुँचा भी नही ता कि रस्ते मे मीत मैडम मिल गई ।
मीत मैडम: कहाँ भागे जा रहे हो ।
मैं: कहीं नही ।
मीत मैडम: चलो क्लास मे जाओ ।
मैं: हा जाता हूँ।
मीत मैडम: चलो क्लास मे जाओ । ( डांटते हुए)
मेरी सिट्टी पिट्टी गम हो चुकी थी मैं वापस क्लास रूम कि तरफ़ भगा । क्लास भी किसकी थी
prof . P.N.KAUL आज अब मुझे पूरा विश्वास हो रहा था कि भगवान् जी आज जरूर कुछ नया गुल खिलाएंगे। क्लास मे पहुंचाते ही मैंने क्या देखा कि kaul सर मिड सेमेस्टर कि कंपिया दिखा रहे थे । और मेरे एक और अच्छे दोस्त राहुल सक्सेना जी मेरी और कुढ़ दोनों कि कापिया जांच रहे थे । राहुल हमारे क्लास काल टॉपर था और मेरा बहुत अच्छा दोस्त मुझे लगता है पूरे क्लास मे मेरा ही सबसे अच्छा दोस्त था वो ।
मैं: सर मे आई कम इन?
कौल सर : आइये आइये ।
मेरे दिल कि धड़कन ने तेज़ी से दौड़ना सुरु कर दिया था और कौल सर को देखने के बाद तो सारा प्यार अब उड़ चुका था । कौल सर कि पेर्सोनालिटी कुछ इस तरह से थी लगभग ५ फुट ८ इंच लंबे , गोरे, यही कोई ६० साल उम्र , सर पर कम बाल और पैंट ऊपर लंबा कुरता । पेर्सोनालिटी मे कोलेज के सबसे dashing पुरूष टीचर । उनको देख कर पूरा कोलेज घबरा जाता था तो मेरे प्यार कि क्या बात थी। प्यार कब गायब हो चुका मुझे पता भी नही चला था ।
उसी दिन लंच के वक्त तक मैंने पता कर लिया था कि मैडम दो दिन leave गई हुई थी । पर उन्होने मुझे बताया नही था पर मैंने अपने सभी दोस्तों को यही बताया था कि वो मुझे बता कर गई थी । आख़िर इज्ज़त का सवाल जो था।
contd.............