Tuesday, October 7, 2008

शास्त्री जी का उत्साहवर्धन

शास्त्री जी का परिचय कुछ इस तरह से ब्लॉग में लिखा है,
शास्त्री जी एक वैज्ञानिक (भौतिकी, औषध शास्त्र, पुरावस्तु शास्त्र) हैं एवं भारतीय सामाजिक नवोत्थान के लिये चिट्ठालेखन करते हैं! उनका मुख चिट्ठा सारथी: www।Sarathi.info पर है! उन्होंने 3 भाषाओं में 60 से अधिक पुस्तकें एवं 6000 से अधिक लेखों की रचना की है एवं उनके द्वारा रचित 10,00,000 से अधिक ईपुस्तकें प्रति वर्ष वितरित होती हैं.

इतने प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कमेंट्स पढ़ कर बहुत अच्छा लगा और गजब का उत्साह बढ़ा है।

शास्त्री जी मैं आपका शुक्रगुजार हूँ की अपने मुझ जैसे हिन्दी की कम समझ वाली व्यक्ति के लेख को पढ़ कर कुछ कमेंट्स किया आपका बहुत बहुत धन्यवाद् ।

No comments: