आज मैं बहूत देर तक सोचता रहा की कुछ और स्पेशल स्कूल के दिनों का याद आ जाए और मैं इस ब्लॉग में लिख दूँ , पर सच बोलूं तो कुछ बहूत ही ज़बरदस्त बात याद आ रही है लेकिन मैं आज वो नही लिखूंगा क्योकि आज मुझे इस वक्त जो जरुरी लग रहा है वो करना चाहता हूँ । मैं ये जनता हूँ की मेरा ये ब्लॉग शायद बहुत की कम लोग पढ़ते होंगे फिर ही जो पढ़ते है है उनके लिए ...........................
कल दिल्ली में फ़िर धमाका हुआ, पर ऐसा क्यों? दुनिया हर वक्त बदल रही है हम भी साथ साथ विलासिता और उपभोग में ज्यादा से ज्यादा लिप्त होते जा रहे है और अपने कर्तव्यों को भूल रहे है । कल मैंने एक tv channel पर देखा की अमित जी ने अभिषेक बच्चन को दिल्ली जाने से रोक दिया , आज जब इतना बड़ा इंसान डर रहा है तो आम जनता का क्या हाल होगा , सोचना इस बात पर भी चाहिए की वो लोग जो रोज़ कुआ खोदते हैं और रोज़ पानी पीतें है उनका क्या होगा वो भी डर गए है ।
सारी ज़िम्मेदारी सरकार पर भी नही डाली जा सकती क्योकि हम भी इन सब के लिए जिमेदार है , आज भी भारत में कई ऐसी जगह है जहा लोग माकन किराये पर देने से पहले केवल किराया देखते है, सार्वजनिक स्थानों पर सामान की जांच करने के कतरातें है । मेरी आप सब लोगो से अपील है की कृपया अपनी जिमेदारियों को दायरा बढाएं और आके बढ़ कर देश की इस लडाई में देश का साथ दे। आज हिन्दुस्तान वो हिन्दुस्तान नही रहा जहा खुशियाँ तेव्हरों के तौर पर सबके लिए एक साथ आती थी , आज बम ब्लास्ट एक साथ दुःख लातें है उनके लिए भी जो सीधे तौर पर इसके शिकार हुए है या उनके लिए भी जो हिन्दुस्तानी है ।
आज मुझे पुराना गाना याद आ रहा है,
तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा इंसान की औलाद है इंसान बनेगा ...............
मेरी सब लोगो से अपील है की आप भी इंसान बनो .... और कुछ बनने की जरुरत नही है दुनिया कुढ़ ही बदल जायेगी।
No comments:
Post a Comment